सीवान. सदर प्रखंड के जियाय गांव स्थित आंबेडकर भवन में बुधवार की रात में सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद, डीवीबीडीसीओ डॉ ओमप्रकाश लाल के द्वारा संयुक्त रूप फीता काट कर विधिवत रूप से नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नेसार, बीएचएम मो गुलाब रब्बानी, वीडीएस जावेद मियांदाद, पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रमुख कुंदन कुमार, पंचायत प्रतिनिधि पवन कुमार सहित लैब टेक्नीशियन, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका, आशा फैसिलिटेटर और आशा सहित कई अन्य उपस्थित थे. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिलावासियों से अपील की गयी है कि फाइलेरिया जैसी बीमारी को मिटाने के लिए नाइट ब्लड सर्वे में अधिक-से-अधिक अपने रक्त की जांच कराएं, ताकि जिला ही नहीं बल्कि राज्य और पूरे देश से फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से निजात मिल सके. पहले दिन सेंटिनल साइट पर 1482 एवं रैंडम साइट पर 735 लोगों का रक्त संग्रह किया गया है, ताकि उन रक्त के नमूने को स्लाइड के माध्यम से माइक्रो फाइलेरिया की जांच करायी जा सके.
लक्ष्य पूरा करने में सभी की है जिम्मेदारी
सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि नाइट ब्लड सर्वे अभियान का शुभारंभ सदर प्रखंड के जियाय गांव स्थित आंबेडकर भवन में किया गया है. वहीं शेष सभी चयनित स्थलों पर संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक और संबंधित स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया है, लेकिन अहम बात यह है कि तय समय के अंदर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और पिरामल स्वास्थ्य के अलावा स्थानीय स्तर पर शहरी क्षेत्र के वार्ड पार्षद, पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ ही आशा एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण मानी गयी है. लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए अधिक-से-अधिक रक्त का नमूना संग्रह करने में अपने-अपने कार्यों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करने की आवश्यकता है.सर्वे में विभागीय पदाधिकारी करेंगे अनुश्रवण
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश लाल ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर जिलास्तरीय पर्यवेक्षण टीम का गठन किया गया है. डीवीबीडीसीओ को जिले के सभी प्रखंडों का भ्रमण और अनुश्रवण करने के लिए निर्देशित है. वहीं, डीवीबीडीसी नीरज कुमार सिंह को लकड़ी नबीगंज, गोरेयाकोठी, बसंतपुर और महाराजगंज, जबकि वीडीसीओ प्रीति आनंद को सदर प्रखंड, हुसैनगंज, मैरवा और गुठनी प्रखंड की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसी तरह डीवीडीसीओ विकास कुमार को बड़हरिया, पचरुखी, भगवानपुर हाट और दरौंदा तो कुंदन कुमार को आंदर, जिरादेई, नौतन और दरौली प्रखंड में रक्त संग्रह करने के दौरान अनुश्रवण करने को लेकर भ्रमण करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है