Siwan News:सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड सेपरेटर यूनिट
बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक डॉ एनके गुप्ता ने गुरुवार को नवनिर्मित मॉडल सदर अस्पताल में ब्लड बैंक के कक्ष का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पुरानी बिल्डिंग से ब्लड बैंक को नयी बिल्डिंग में स्थानांतरित कर दिया जायेगा.
सीवान. बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक डॉ एनके गुप्ता ने गुरुवार को नवनिर्मित मॉडल सदर अस्पताल में ब्लड बैंक के कक्ष का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पुरानी बिल्डिंग से ब्लड बैंक को नयी बिल्डिंग में स्थानांतरित कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि नया भवन जब ब्लड बैंक आ जायेगा, तो यहां पर 2025 में ब्लड सेपरेटर मशीन लगा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि मशीन लगाने के लिए विभाग की स्वीकृति मिल चुकी है. राशि का भी आवंटन हो गया है. बीएमएसआइसीएल द्वारा मशीन की खरीद की जानी है. ब्लड सेपरेशन यूनिट के लग जाने से एक यूनिट ब्लड से चार चीजें अलग करने की सुविधा मिल सकेगी. इसमें पीआरबीसी, एफएफपी, प्लेटलेट्स, क्राओपीसीपीटल को अलग- अलग किया जा सकेगा. इससे एक यूनिट ब्लड से चार लोगों की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा.
विभिन्न कक्षों का निर्माण करने का निर्देश
सदर अस्पताल के मॉडल अस्पताल भवन में ब्लड बैंक कक्ष का निरीक्षण के दौरान डॉ गुप्ता ने बताया कि ब्लड बैंक के लिए 1600 वर्ग फुट एरिया की जरूरत है. अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह द्वारा एक अतिरिक्त कमरा उपलब्ध कराये जाने के बाद उन्होंने बताया कि आवश्यकता के अनुसार जगह मिल गयी. उन्होंने दोनों कमरों में भवन निर्माण कर रहे इंजीनियर को उन्होंने पंजीकरण, काउंसेलिंग, ब्लड कलेक्शन, सेरोलॉजी, रिफ्रेशमैन, रिफ्रेशमेंट, क्वालिटी कंट्रोल एवं स्टोर कक्ष का निर्माण करने का निर्देश दिया. इंजीनियर द्वारा बताया गया कि इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक द्वारा कमरों में कक्ष बनाने एवं एसी लगवाने के लिए बीएमएसआइसीएल को लिखा जायेगा. बीएमएसआइसीएल से स्वीकृति मिलने के बाद कार्य को किया जायेगा. उन्होंने बताया कि नये भवन में ब्लड बैंक के स्थानांतरित हो जाने के बाद नये सिरे से लाइसेंस लेने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस अवसर पर जिला मलेरिया पदाधिकारी ओम प्रकाश लाल, डीपीएम विशाल कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक कमलजीत कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है