गुठनी.
थाना क्षेत्र के ग्यासपुर घाट के समीप सरयू नदी में शुक्रवार की सुबह नाव गहरे पानी में डूब गयी. जिस पर सवार करीब 30 लोग पानी में डूबने लगे. उनके चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग गहरे पानी से उन्हें बाहर निकाले. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बीडीओ डॉ संजय कुमार, सीओ सह डिप्टी कलेक्टर अमर ज्योति, थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एसआई रोशन कुमार, एसएसआइ पंकज कुमार मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकलवाया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना के संबंध में पीड़ित लोगों से जानकारी हासिल किया. लोगों का कहना था कि छोटी नाव पर करीब 30 लोग बैठकर खेती का काम करने के लिए दियारा जा रहे थे. तभी बीच नदी में नाव का निचला हिस्सा फट गया. जिसमें अचानक नाव में पानी भरने लगा. और नाव नदी के बीचों बीच जाकर डूब गयी. बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है. किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर वहां एंबुलेंस और गोताखोर लगाये गये हैं. मौत के सामने देख सहम गये थे दर्जनों ग्रामीण : थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के समीप सरयू नदी में डूबी नाव पर करीब दो दर्जन लोग सवार थे. जिनमे अधिकतर महिला, मासूम बच्चे, वृद्ध मौजूद थे. उनमें मंगली देवी, शुक्ल राजभर, परशुराम भर, खुशबू राजभर, बैरिस्टर राजभर, आंचल कुमारी, सुजीता कुमारी, पिंटू राजभर, मुटर राजभर, विंदु देवी, बलराम राजभर, अंजनी कुमारी, सत्यम गोंड, मनोज गोंड, अभिषेक गोंड नाव पर मौजूद थे. उनका कहना था कि एक पल को लगा कि आज तक की ही जिंदगी बची है. लेकिन ग्रामीणों ने किसी तरह हमें बाहर निकाला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है