संवाददाता, पचरूखी सीवान -छपरा मुख्य मार्ग पर मोहम्मदपुर गांव के समीप रविवार ती दोपहर तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को पीछे से रौंद दिया.जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गयी. जबकि उसका बाइक सवार साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक धर्मेंद्र कुमार 32 वर्ष व घायल युवक मोहित कुमार 17 वर्ष दरौंदा थाना क्षेत्र के इंदापुर गांव निवासी हैं. घटना के संबिध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से पचरुखी बाजार से वापस लौट रहे थे, तभी मोहम्मदपुर मोड़ के चारमुहानी पर बोलेरो ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही धर्मेंद्र कुमार की मौत हो गयी.जबकि मोहित कुमार घायल हो गया. मृतक धर्मेंद्र कुमार परिवार में अकेले कमाने वाला था. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया. उधर आक्रोशित लोगों ने पचरूखी-सीवान बाइपास पर मोहम्मदपुर मोड़ पर शव रखकर अपराह्न दो बजे लोगों ने जाम लगा दिया. दो घंटे तक सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन करते रहे.मौके पर पहुंचे मुफस्सिल इंसपेक्टर संजीत कुमार, जीबीनगर के थाना प्रभारी रितेश कुमार मंडल व पचरूखी थाना प्रभारी सनी कुमार रजक ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता करते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.साथ ही यहां आये दिन होनेवाले हादसे को लेकर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को भी पूरा करने का आश्वासन दिया गया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष सनी कुमार रजक में बताया कि शव का पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं घायल मोहित कुमार को पचरुखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से स्थिति को देखते हुए देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर लेकर चले गए. मौके पर मुफ्फसिल इंस्पेक्टर संजीत कुमार, जीबी नगर थाना प्रभारी रितेश कुमार मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है