बूथ लुटेरों को देखते ही गोली मारने का आदेश
सीवान. लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को जिले के 2531 बूथों पर मतदान होगा. लोकतंत्र के इस महापर्व में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जायेंगे. पोलिंग पार्टी शुक्रवार को डिस्पैच सेंटर से इवीएम लेकर सुरक्षा बल के साथ पोलिंग बूथ की ओर रवाना हो गयी.
संवाददाता, सीवान. लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को जिले के 2531 बूथों पर मतदान होगा. लोकतंत्र के इस महापर्व में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जायेंगे. पोलिंग पार्टी शुक्रवार को डिस्पैच सेंटर से इवीएम लेकर सुरक्षा बल के साथ पोलिंग बूथ की ओर रवाना हो गयी. इधर चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में कराने के लिये सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. हर बूथ पर सीपीएमएफ की तैनाती की गयी है. इसके अलावा बूथ पर जिला पुलिस व होमगार्ड जवान के अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे. इसके अलावा पेट्रोलिंग टीम,सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. ड्रोन से भी निगरानी- पोलिंग बूथ की निगरानी ड्रोन से भी की जायेगी. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ पर विशेष नजर होगी और साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल तैनात होंगे. इन बूथों की वेब कास्टिंग की भी व्यवस्था की गयी है. जिले की सीमा सील- चुनाव को लेकर जिले की सीमा सील कर दी गयी है. यूपी सीमा पर विशेष निगरानी की जा रही है. गोपालगंज व सारण जिले की भी सीमा सील है. दियारा क्षेत्रों में बोट व नाव से भी निगरानी रखी जा रही है. चुनाव के दिन इन क्षेत्रों में स्पेशल पेट्रोलिंग टीम व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. डीएम एसपी ने पोलिंग पार्टी को किया रवानाॉ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी अमितेश कुमार ने पोलिंग बूथ पर रवाना होने से पूर्व पीठासीन पदाधिकारी व गश्तीदल दंडाधिकारी को संबोधित किया. अधिकारियों ने शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष चुनाव को ले टिप्स दिया. डीएम ने कहा कि हर हाल में भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव होना है इसके लिये सभी प्रबंध किये गये हैं. किसी भी परेशानी की स्थिति में उनको फोन कर सकते हैं. सेक्टर,जोनल, सुपर जोनल टीम भी आपकी सहायता के लिये है. बूथ लुटेरों को देखते ही गोली मारने का आदेश आयोग की तरफ से जारी किया गया है. हर हाल में उनसे कड़ाई से निबटना है और निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की छूट है. बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी चुनाव के मुख्य अधिकारी है,जो अन्य टीम के साथ समन्वय में रहेंगे. मतदाता वाहन से बूथ तक जा सकेंगे वोट देने मतदाता पोलिंग बूथ पर अपने बाइक या वाहन से जा सकेंगे. उनके साथ पोलिंग बूथ संबंधित इलेक्शन आइकार्ड आदि साथ रहने चाहिये. साथ ही तत्काल उनको अपने बूथ से निवास लौटना होगा. अन्य वाहन नहीं चल सकेंगे. हर बूथ पर रहेगी आवश्यक सुविधा हर पोलिंग बूथ पर पीने का पानी, शौचालय, प्रतीक्षालय, ओआरएस, मेडिकल किट, व्हील चेयर के प्रबंध रहेंगे. बुजुर्ग, दिव्यांग आदि वोटर के लिये वोलेन्टिर की भी व्यवस्था रहेगी. हर बूथ पर पर्दानशी की पहचान के तैनाती- हर पोलिंग बूथ पर पर्दानशी महिला मतदाता की पहचान के लिये मतदान कर्मी की तैनाती है.जो वोटर आई कार्ड से मतदाता का मिलान करेंगी. इस काम मे आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व महिला शिक्षिका आदि को लगाया गया है. क्या कहते हैं डीएम हर हाल में जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव होगा. इसके लिये सभी आवश्यक कार्रवाई की गई है. सभी बूथों पर सीपीएमएफ तैनात रहेंगे. इसके अतिरिक्त दो लेयर और सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. मुकुल कुमार गुप्ता, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है