17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथों पर भेजे गये इवीएम व वीवीपैट

छठे चरण में 25 मई को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए शहर के एसकेजेआर हाई स्कूल परिसर में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से शुक्रवार को व्यापक सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टी इवीएम व वीवीपैट के साथ मतदान कर्मी विभिन्न बूथों पर रवाना किए गये.

महाराजगंज. छठे चरण में 25 मई को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए शहर के एसकेजेआर हाई स्कूल परिसर में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से शुक्रवार को व्यापक सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टी इवीएम व वीवीपैट के साथ मतदान कर्मी विभिन्न बूथों पर रवाना किए गये. सुबह नौ बजे से डिस्पैच सेंटर में आरओ सह एसडीओ अनिल कुमार, नोडल पदाधिकारी नवीन कुमार और प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. रवि रंजन के नेतृत्व में चुनाव कोषांग के द्वारा बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट एवं सीलिंग से संबंधित सामग्रियों का वितरण किया गया. इसके लिए दो विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग कांउटर बनाए गए थे. एसडीएम सह आरओ अनिल कुमार ने बताया कि महाराजगंज में 319 व गोरेयाकोठी विधानसभा में 344 बूथों के लिए ईवीएम व वीवीपैट भेजा गया. उन्होने बताया कि प्रत्येक बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान को ले उचित व्यवस्था की गई है.बूथों पर महिला व पुरुष सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. बूथों पर सभी बुनियादी सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. उड़नदस्ता टीम नियमित रूप से बूथों पर श्त करती रहेगी. एसकेजेआर उच्च विद्यालय में बनाए गए डिस्पैच सेंटर पर जुटी थी मतदान कर्मियों की भीड़- शहर के एसकेजेआर उच्च विद्यालय में बनाए गए डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मियों की भीड़ जुटी थी. बताया जा रहा है कि महाराजगंज व गोरेयाकोठी विधानसभा के सभी 763 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को भेजा गया है. इसके साथ ही दस प्रतिशत अतिरिक्त मतदान कर्मी को भी संबंधित विधानसभा में रवाना किया गया है. जिससे अगर किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो तुरंत रिजर्व मतदान कर्मियों का ड्यूटी पर लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें