स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत

थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मेन रोड पर यमुनागढ़ से पहले तिमुहानी के पास स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. थाना क्षेत्र के हरदियां के दिलीप कुमार पांडेय उर्फ तुलसी पांडेय का 17 वर्षीय पुत्र अमन कुमार पांडेय बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे अपनी बाइक से बड़हरिया बाजार आ रहा था

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:05 PM

संवाददाता, बड़हरिया

थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मेन रोड पर यमुनागढ़ से पहले तिमुहानी के पास स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. थाना क्षेत्र के हरदियां के दिलीप कुमार पांडेय उर्फ तुलसी पांडेय का 17 वर्षीय पुत्र अमन कुमार पांडेय बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे अपनी बाइक से बड़हरिया बाजार आ रहा था, तभी यमुनागढ़ व प्रखंड कार्यालय के बीच तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक को ठोकर मार दी, जिससे वह गिरकर बेहोश हो गया. थानाध्यक्ष रूपेश वर्मा ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी बड़हरिया में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल पहुंचे कुछ युवकों ने सांस चलने की बात कह कर सनसनी फैला दी. इसके बाद कुछ लोगा व सामाजिक कार्यकर्ता अस्पताल प्रबंधन से नाराज हो गये व डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे.

लोगों की नाराजगी देखते हुए थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने उसे इलाज के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. देर रात हो जाने के कारण बुधवार की रात में शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. गुरुवार को पुलिस ने शव को सदर अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. शव पहुंचते ही एक बार फिर परिजनों की चीख-चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. विदित हो कि दो भाइयों दिलीप पांडेय व प्रदीप पांडेय के बीच अमन इकलौता लड़का था. उसकी सड़क हादसे में मौत से घर का चिराग बुझ गया. अमन की मां आशा देवी की चीख सबकी आंखें नम कर दे रही हैं. जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी, मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी कुमार बाल्मीकि, बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि पप्पू खान, सुरेंद्र पांडेय, सुरेश पांडेय आदि ने मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version