13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

siwan news. नहाने के दौरान नदी में डूबने से बच्चे की मौत

थाना क्षेत्र के नबीगंज(बदरजीमी) में दाहा नदी में नहाने गया था बच्चा, उसके साथ गया दूसरा बच्चा सकुशल बाहर निकलने में रहा सफल

बड़हरिया . थाना क्षेत्र के नबीगंज(बदरजीमी) स्थित दाहा नदी में स्नान के दौरान नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. जबकि, उसके साथ नहा रहा दूसरा बच्चा नदी से सकुशल बाहर आ गया. थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह के राकेश मांझी उर्फ पतरु मांझी का पुत्र बबलू कुमार (11) उसी गांव के अपने दोस्त बबलू कलवार के बेटे के साथ नबीगंज स्थित दाहा नदी में बुधवार की शाम को नहाने गया था. मृतक की मां लक्ष्मीना देवी अन्य महिलाओं के साथ टेम्पो से जिउतिया को लेकर नहाने के लिए नबीगंज गयी थी. बबलू ने भी उसके साथ नहाने जाने की जिद्द की थी. लेकिन, घर पर रहने की हिदायत देकर उसकी मां चली गयी. मां के जाने के बाद अपने दोस्त के साथ वह पैदल ही नबीगंज चला गया और दाहा नदी में नहाने लगा. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. उसका शरीर जब पानी पर उपलाने लगा तो महिलाओं ने शोर मचाया, जिसके बाद नदी किनारे मछली बेच रहे मल्लाहों ने उसे बाहर निकाला. मीरगंज ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सरपंच संतोष चौहान, समाजसेवी पाशुपति जयसवाल, नीरज जयसवाल, अतुल मांझी आदि की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया गया. बबलू मवि लकड़ी की चौथी कक्षा का छात्र था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें