बीपीएससी परीक्षा: 11 बजे के बाद अभ्यर्थियों की इंट्री नहीं

सीवान. बिहार लोक सेवा आयोग की एकीकृत 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिला में 40 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा 13 दिसंबर को होगी. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होगी, जिसमें 15 हजार 456 अभ्यर्थी शामिल होंगे. 40 केंद्रों में 34 सीवान अनुमंडल में जबकि छह केंद्र महाराजगंज अनुमंडल में बनाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:11 PM

संवाददाता, सीवान. बिहार लोक सेवा आयोग की एकीकृत 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिला में 40 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा 13 दिसंबर को होगी. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होगी, जिसमें 15 हजार 456 अभ्यर्थी शामिल होंगे. 40 केंद्रों में 34 सीवान अनुमंडल में जबकि छह केंद्र महाराजगंज अनुमंडल में बनाये गये हैं. सीवान अनुमंडल में बने केंद्र पर जहां 12 हजार 624 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे, वहीं महाराजगंज अनुमंडल में बने केंद्र पर 2832 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा में सामान्य अध्ययन के 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. 11 बजे के बाद कक्ष में नो-इंट्री अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में 11 बजे के बाद इंट्री नहीं मिलेगी. जबकि परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे पूर्व अर्थात 9.30 बजे से अभ्यर्थियों को सघन जांच के बाद कक्ष में 11 बजे तक प्रवेश दिया जायेगा. प्रवेश के दौरान प्रवेश पत्र में छपे बार कोड व क्यूआर कोड की स्केनिंग करते हुए फोटो व पहचान पत्र से मिलान के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा. केंद्र पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा व जैमर- परीक्षा के कदाचामुक्त संचालन के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा व जैमर लगाने का निर्देश दिया है. वहीं एक बेंच पर दो से अधिक अभ्यर्थी नहीं बैठेंगे. जबकि दोनों बेंच के बीच की दूरी कम से कम तीन फुट होगी. इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर रोक- आयोग ने परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रानिक गजट मोबाइल फोन, ब्लु टूथ, कैलकुलेटर सहित अन्य के ले जाने पर पूर्णतढ रोक लगाया है. अगर कोई अभ्यर्थी इलेक्ट्रानिक गजट के साथ परीक्षा के दौरान पकड़ा जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए आयोग की परीक्षा से तीन साल व पांच साल के लिए वंचित कर दिया जायेगा. सीवान अनुमंडल में बने परीक्षा केंद्र- बीपीएससी की एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सीवान अनुमंडल में जो केंद्र बनाये गये हैं, उसमें जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज, डीएवी हाई स्कूल सी इंटर कॉलेज, वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज, आर्य कन्या हाई स्कूल, इस्लामिया हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज पुरानी किला, दिल्ली पब्लिक स्कूल ऊखाई, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर महावीरपुरम, डीएवी मिडिल स्कूल, जीडीके हाई स्कूल रसीदचक मठिया, शताब्दी पब्लिक स्कूल कबीर मठ कंधवारा, ब्रज किशोर हाई स्कूल श्रीनगर श्रीमती राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय, दाऊद मेमोरियल उर्दू बालिका उच्च विद्यालय तेलहट्टा, आदर्श गवर्नमेंट वीएम मिडिल स्कूल जेपी चौक, डीवीएम पब्लिक स्कूल पकवलिया ढाला, आरएस पब्लिक स्कूल कुशवाहा नगर सुरापुर, संघमित्रा पब्लिक स्कूल कनिष्क बिहार मैरवा रोड, महावीर सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता, महावीर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर माधव नगर, डॉन बॉस्को हाई स्कूल बैसाखी, एमएस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज हुसैनगंज, इमानुअल मिशन हाई स्कूल हरदिया मोड, इकरा पब्लिक स्कूल हक नगर सूरापुर व महावीर सरस्वती विद्या मंदिर पंच मंदिरा बरहन गोपाल शामिल हैं. महाराजगंज अनुमंडल में बनाये गये केंद्र- वहीं बीपीएससी परीक्षा के लिए महाराजगंज अनुमंडल में जो केंद्र बनाये गये हैं, उसमें सेंट जोसेफ स्कूल महाराजगंज, उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल सी इंटर कॉलेज महाराजगंज, सिंहौता बंगरा हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज महाराजगंज, यूएससीडी डीएवी पब्लिक स्कूल महाराजगंज, एसकेजेआर हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज महाराजगंज व गवर्नमेंट मिडिल स्कूल महाराजगंज शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version