संवाददाता, पचरुखी थाना क्षेत्र के मंद्रापाली गांव में शनिवार की रात दस बजे चाकू मार कर एक मौलाना की हत्या कर दी गयी.जबकि इस चाकुबाजी में दूसरा मौलाना गंभीर रुप से घायल हो गया.मृतक सीतामढ़ी के दिलशाद है.जिसे पेट और गर्दन में चाकू लगी थी.वहीं घायल 25 वर्षीय अब्दुल बारी रजा है.जो मंद्रापाली गांव का रहने वाला है. जिसका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक हथुआ के रेपुरा मदरसा में पढ़ाता था.घटना की सूचना मिलते ही पचरुखी पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.वहीं घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना पर फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. थानाध्यक्ष सन्नी कुमार ने बताया कि मामला पैसों की लेन-देन में होना प्रतीत हो रहा है.बावजूद पुलिस हर पहलुओं से गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रही है.शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. घायल अब्दुल बारी रजा ने पुलिस को बताया कि हम व दिलशाद गोपालगंज से साथ में ट्रेन से चले तथा दरौंदा स्टेशन पर उतरे.यहां से गाड़ी रिज़र्व कर मन्द्रपाली बाजार पहुंचे.यहां पहले मौजूद लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी अमितेश कुमार व सदर एसडीपीओ अजय सिंह ने भी घटना स्थल का जायजा लिया.उधर घायल अब्दुल बारी रजा के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया है.जबकि मृतक के घरवालों के आने का पुलिस इंतजार कर रही थी. हत्या मामले में दो हिरासत में दरौंदा. थाना क्षेत्र के धनौती टोला से पचरुखी पुलिस ने दरौंदा पुलिस के सहयोग से दो लोगों को पूछताछ के लिए कस्टडी में ली है. हिरासत में लिये गये लोगों में धनौती टोला गांव के मजहरूल अंसारी एवं हैदर अली शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है