चाकू से गोद कर युवक की हत्या

जीरादेई थाना क्षेत्र के खरगी रामपुर और हरपुर गांव के बीच एक युवक की चाकू गोद कर अपराधियों ने हत्या कर दी. पुलिस ने क्षत विक्षत स्थिति में गेहूं के खेत से शव बरामद किया

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 9:48 PM

सीवान: जीरादेई थाना क्षेत्र के खरगी रामपुर और हरपुर गांव के बीच एक युवक की चाकू गोद कर अपराधियों ने हत्या कर दी. पुलिस ने क्षत विक्षत स्थिति में गेहूं के खेत से शव बरामद किया. मृतक की पहचान जामापुर गांव निवासी बहारन अहमद का पुत्र दिलशाद अहमद के रूप में की गई.घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दिलशाद जामापुर बाजार में मुर्गा काटने का काम करता था. शुक्रवार की संध्या भी वह अपने दुकान पर ही था.रात्रि में दुकान बंद कर बाजार में ही घूम रहा था. तकरीबन साढ़े नौ बजे किसी के फोन करने पर हीं निकल गया. शनिवार को खरगी रामपुर गांव के लोग शौच करने निकले थे, तो गेहूं के खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा.जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई.किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. उधर शव पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की दिलशाद अहमद के रूप में पहचान की. मृतक के शरीर पर पेट व बांह समेत कई स्थानों पर चाकू के निशान थे. जिससे देखने में लग रहा है कि दिलशाद ने हमलावरों का मौके पर विरोध किया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. शनिवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव उसके पैतृक गांव जामापुर पहुंचा, तो सबकी आंखे नम हो गई. हत्या के बाद से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक दिलशाद 11 भाई है. दिलशाद की शादी की बातचीत अभी चल रही थी. अभी उसकी शादी तय होने ही वाली थी.ग्रामीणों ने बताया कि दिलशाद अपने मां पिता के साथ नही रहकर बड़े भाई के साथ ही रहता था. हत्या के बाद पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. इधर पुलिस मृतक के मोबाइल का सीडीआर के आधार पर मामले की जांच करते हुए घटना का जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है.हालांकि घटना क्यों हुआ है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.लेकिन प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.इस आधार पर संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया है . अभी कोई आवेदन नही मिला है. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच पड़ताल कर रही है. दोषी कोई भी होगा बक्सा नही जायेगा. हत्या मामले का खुलासा भी जल्द ही हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version