10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार पुलिस पदाधिकारियों के वेतन काेर्ट ने रोका

अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्यायालय परिषद महेंद्र मिश्र ने जिले के चार पुलिस पदाधिकारी के वेतन रोकने का आदेश वरीय कोषागार पदाधिकारी को दिया है. पुलिस पदाधिकारियों पर कोर्ट के आदेश के बावजूद भी समय से आरोप पत्र दाखिल नहीं करने का आरोप है.जिससे कोर्ट में चल रही मुकदमे की कार्रवाई प्रभावित हुई.

संवाददाता ,सीवान. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्यायालय परिषद महेंद्र मिश्र ने जिले के चार पुलिस पदाधिकारी के वेतन रोकने का आदेश वरीय कोषागार पदाधिकारी को दिया है. पुलिस पदाधिकारियों पर कोर्ट के आदेश के बावजूद भी समय से आरोप पत्र दाखिल नहीं करने का आरोप है.जिससे कोर्ट में चल रही मुकदमे की कार्रवाई प्रभावित हुई. महाराजगंज थाना क्षेत्र बिशुनपुर महुआरी ओसीआर साह हत्याकांड के मामले में महाराजगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह द्वारा कोर्ट के आदेश को दर किनार कर समय से आरोप पत्र दाखिल नहीं करने का आरोप हैं.इस मामले में मुन्ना साह की पत्नी गायत्री देवी ने भूमि विवाद में अपने पट्टीदार को ही हत्या और जानलेवा हमला के मामले में आरोपित किया है. आंदर थाना कांड संख्या 187/23 के मामले में असांव निवासी उमेश यादव ने जयजोर दुर्गा मंदिर के समीप पिस्टल के बल पर मोबाइल और बाइक का लूटपाट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में थानाध्यक्ष कुमार वैभव द्वारा समय से आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया. तीन सितंबर 2023 को बघौनी के अशोक कुमार यादव उर्फ लालू यादव के मकान की छत पर अपराधी एकत्रित होकर लूट की योजना बना रहे थे.जिस पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था.इस मामले में हुसैनगंज थाना कांड संख्या 221/23 पुअनि विजय कुमार थानाध्यक्ष अनुसंधानकर्ता द्वारा गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ समय से आरोप पत्र नहीं दाखिल किया गया है.इन मामलों में लापरवाही मानते हुए कोर्ट ने वेतन रोकने का आदेश जारी किया है. मैरवा थाना में दर्ज बाइक और मोबाइल छीनने के आरोप में समय से आरोप पत्र नहीं देने पर अनुसंधानकर्ता के खिलाफ कारणपृच्चा किया हैं.यह मामले सारण जिले के साजिदपुर थाना निवासी इशरायल अंसारी के आवेदन पर दर्ज किया गया था.श्री अंसारी मैरवा से अपने घर लौट रहा था कि तितरा बंगरा के समीप मैरवा मुख्य मार्ग पर बाइक और मोबाइल छीनने का आरोप अज्ञात अपराधियों पर किया था.इस मामले में पुअनि मनोज कुमार के खिलाफ शोकॉज जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें