चावल नहीं जमा करने पर आठ पैक्स की होगी जांच
जिले में सीएमआर (चावल) जमा करने में रुचि नहीं दिखाने वाले आठ पैक्स के भंडार क्षमता की जांच होगी. जांच को लेकर जिला प्रशासन ने टीम भी बना ली है
सीवान. जिले में सीएमआर (चावल) जमा करने में रुचि नहीं दिखाने वाले आठ पैक्स के भंडार क्षमता की जांच होगी. जांच को लेकर जिला प्रशासन ने टीम भी बना ली है. पैक्स के गोदाम में जांच करवाकर देखा जायेगा की किसानों से खरीदे गए धान वर्तमान में उनके गोदाम में है या नहीं. अगर जांच में धान नहीं मिलता है तो प्रशासन रिपोर्ट के आधार पर ऐसे पैक्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. पहले से ही जांच को लेकर मांग उठती रही है. प्रशासनिक स्तर पर बार-बार किसानों से खरीदे गए धान की मिलिंग कराकर ससमय चावल जमा करने का निर्देश दिया जा रहा था. लेकिन ये पैक्स रुचि नहीं दिखा रहे थे. पहले 31 जुलाई तक शत प्रतिशत चावल जमा करने का तिथि निर्धारण किया था, लेकिन अभी भी काफी मात्रा में चावल जमा नहीं होने पर तिथि में विस्तार किया गया. सरकार द्वारा एक अगस्त को आदेश जारी कर चावल आपूर्ति की तिथि विस्तार की है. 20 अगस्त तक चावल आपूर्ति की तिथि निर्धारित की गयी है. हालांकि, जिला प्रशासन ने 10 अगस्त तक सौ फीसदी चावल जमा किये जाने का आदेश दिया है. प्रशासन ने दरौंदा प्रखंड के बाल बंगरा, रामगढा, रूकुंदीपुर, भगवानपुर हाट प्रखंड के सोन्धानी, उतर साघर सुल्तानपुर, गुठनी प्रखंड के जतौर, गुठनी पश्चिम का धान भंडारण की जांच का आदेश दिया गया है. इधर आदेश मिलने के बाद से हडकंप मच गया है. वहीं दूसरी ओर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को बैठक हुई. पैक्स से हर हाल में सौ फीसदी चावल आपूर्ति कराये जाने की जिम्मेवारी बीसीओ को दी गयी है. पैक्स से चावल आपूर्ति कराने में अक्षम रहने वाले बीसीओ को भी चेतावनी दी गयी है कि अगर निर्धारित समय के अनुसार चावल जमा नहीं होता है तो कार्रवाई होगी. बताया गया कि अभी भी 85 लाट चावल बिहार राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराना है. जिसमें दरौंदा प्रखंड में 17 और भगवानपुर हाट में 12 लाट शामिल है. यह भी जानकारी दी गयी कि मैरवा प्रखंड ने शत प्रतिशत चावल जमा करा दिया है और सात प्रखंड भी शत प्रतिशत चावल जमा कर देगा. कहा गया कि बकायेदार पैक्स पर कई तरह की कार्रवाई की जायेगी. इसमें एफआईआर, अध्यक्ष समेत परिजन को चुनाव लड़ने वंचित किया जाना और राशि रिकवरी के लिए सर्टिफिकेट केस भी किया जायेगा. यह भी कहा गया है कि वैसे पैक्स को धान खरीद के दौरान लक्ष्य काम किया जाएगा. जिन्होंने इस बार चावल जमा करने में रुचि नही लिया है. बताया गया कि पैक्स और राइस मिल संचालक के बीच समन्वय स्थापित कर चावल जल्द से जल्द जमा कराये. मौके जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी, बिहार राज खाद्य निगम के जिला प्रबंधक अमरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मुख्यालय बीसीओ संजय कुमार, कार्तिकेय कुमार, बीसीओ अनिल कुमार अकेला, मनीष कुमार, राकेश कुमार, आजाद आलम, गुलाम ख्वाजा, रूपेश कुमार, मनोज कुमार, रामनारायण साह, वीरेंद्र कुमार, मिल संचालक बिजेंद्र सिंह, दीपक सिंह, पंकज सिंह,भूपेंद्र सिंह,ह्दयानंद पांडे, उमाशंकर पांडे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है