चावल उत्पादन में सीवान बना आत्मनिर्भर

समाहणालय में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने धान खरीद हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की .बैठक में धान क्रय के अब तक की स्थिति से जिला पदाधिकारी ने गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए इसमें तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:35 PM
an image

संवाददाता,सीवान.समाहणालय में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने धान खरीद हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की .बैठक में धान क्रय के अब तक की स्थिति से जिला पदाधिकारी ने गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए इसमें तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे अविलंब सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को पोर्टल पर निबंधित कृषकों की सूची कृषि समन्वय सलाहकार को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करें ताकि वे घर-घर जाकर निबंधित कृषकों को धान के बिक्री हेतु सभी संभव सहायता उपलब्ध करा सकें.सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की साप्ताहिक बैठक कर आपस में समन्वय स्थापित करते हुए धान क्रय करने की गति में प्रभावी तेजी ला सकें. जिला कृषि पदाधिकारी ने बैठक में जानकारी दी की जिले में 1,01,000 हेक्टेयर में धान की खेती की गयी. प्रति हेक्टेयर औसतन 35 किलो धान का उत्पादन हुआ है. इस प्रकार पूरे जिले में लगभग 3.53 लाख एमटी धान की उपज होने की संभावना है. इससे लगभग 2.3 लाख एमटी चावल का उत्पादन होगा.जो कि जिले में मांग से कहीं ज्यादा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version