संवाददाता,बड़हरिया. जामो रोड स्थित केनरा बैंक की एटीएम में मदद करने के नाम पर लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले दो ठगों को चौकीदार ने दबोच लिया. इसी गिरोह के दो शातिर ठगों को एटीएम के पास से लोगों की मदद से दबोचा गया. रविवार की सुबह एक महिला जामो रोड स्थित केनरा बैंक की एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश कर रही थी,तभी दो एटीएम कार्ड क्लोनर ठग एटीएम में घुस गये. ठगों की संदिग्ध हरकतों को चौकीदार रहमान खान वाच कर रहा था. चौकीदार ने पहले एटीएम में घुसे दो ठगों को धर दबोचा. दुकानदारों व बाजारवासियों की मदद से बाहर खड़े दो ठगों को पकड़ लिया गया. चौकीदार रहमान खान को एटीएम में घुसे दो ठगों की हरकत ठीक नहीं लग रही थी. जिन पर वह नजर बनाये हुए था.जब चौकीदार ने युवकों से उनका एड्रेस पूछा तो वे सकपका गये व कुछ भी स्पष्ट नहीं बता सके.जिससे चौकीदार का शक और गहरा गया.फिर उसकी सूझबूझ व बहादुरी से चारों ठग पकड़े गये. ठगों के पास विभिन्न बैंको के 53 एटीएम कार्ड थे. पुलिस ने ठगों की एक अपाची व एक पल्सर बाइक भी बरामद किया है. पुलिस ठगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कभी ठग अपना नाम कुछ और बता रहे हैं तो कभी कुछ और. ठग अपना घर छपरा बता रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है