चौथी सोमवारी पर सोहगरा पहुंचेंगे लाखों भक्त

प्रखंड के सोहगरा बाबा हंसनाथ मंदिर में सावन माह के चौथे सोमवार को बाबा हंसनाथ के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. जिसको देखते हुए मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं द्वारा बाबा का जलाभिषेक कराने की तैयारियों में जुटा है. मंदिर समिति के अनुसार सावन के चौथे सोमवार को लगभग एक लाख से अधिक लोगों का बाबा हंसनाथ पर जलाभिषेक करने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 9:16 PM

गुठनी. प्रखंड के सोहगरा बाबा हंसनाथ मंदिर में सावन माह के चौथे सोमवार को बाबा हंसनाथ के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. जिसको देखते हुए मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं द्वारा बाबा का जलाभिषेक कराने की तैयारियों में जुटा है. मंदिर समिति के अनुसार सावन के चौथे सोमवार को लगभग एक लाख से अधिक लोगों का बाबा हंसनाथ पर जलाभिषेक करने की उम्मीद है. जिनमें इस बार गोरखपुर, देवरिया, लार, सलेमपुर, बलिया, सिकंदरपुर, गाजीपुर, मऊ, भाटपार, भटनी, सीवान, मैरवा, छपरा, गोपालगंज जिले से लोगो द्वारा आकर जलाभिषेक करने की उम्मीद है. स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति ने की तैयारियां सोहगरा में सावन के चौथे सोमवार के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति ने आने वाले लोगों को नियंत्रित करने के लिए पहले से बने चार्ट पर काम कर रहे है. इस संबंध में सीओ डॉ विकास कुमार ने बताया कि आने वाले लोगों को पहले मुख्य मार्ग से पैदल मंदिर के मुख्य गेट तक आने की इजाजत दिया गया है. इसके बाद मुख्य द्वार पर लाइन में खड़े होने के बाद संख्या के अनुसार मंदिर के गर्भ गृह में जाने की इजाजत दी जाएगी. जबकि इसके पूर्व मुख्य मार्ग, मुख्य द्वार, प्रवेश द्वार, मंदिर परिसर में मजिस्ट्रेट की तैनाती किया गया है. चौथी सोमवारी पर मेहंदार सजधज कर तैयार,प्रशासन मुस्तैद सिसवन. सावन की चौथी सोमवारी पर श्रधालु महेंद्र नाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. इसको लेकर मंदिर को खुबसूरत तरीके से सजाया गया है. चौथी सोमवार के अवसर पर महेंद्र नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने को लेकर उमड़ने वाली श्रद्धालुओ की भीड़ को नियंत्रित कर अरघा के माध्यम से जलाभिषेक करने की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. रविवार से ही मेला क्षेत्र में तीर्थ यात्रियों का आना आरंभ हो गया है. भीड़ के बढ़ते दबाव के कारण बैरिकेडिंग ध्वस्त नहीं हो, इसको लेकर बैरिकेडिंग को चुस्त दुरुस्त कर उसकी लंबाई कांवरिया चौक तक बढ़ा दी गयी है. विधि व्यवस्था नियंत्रित हो सके इसको देखते हुए सुरक्षा बल व दंडाधिकारियों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है. सीओ पंकज कुमार और चैनपुर थानाध्यक्ष श्रवण पाल ने बताया कि चौथी सोमवार को सुरक्षित तरीके से पूर्णतः आध्यात्मिक वातावरण में महिला पुरुष प्रवेश द्वार से श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने का इंतजाम किया गया है. बताया कि भीड़ की संभावना को लेकर मंदिर सहित संपूर्ण मेला क्षेत्र पर पैनी नजर रखी जा रही है. नियंत्रण कक्ष में संचालित सीसीटीवी कैमरे से भी कड़ी नजर रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version