चेकिंग में कार से मिला 124.3 किलो गांजा

गोरेयाकोठी थाने के सिसई पेट्रोल पंप के समीप से पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रविवार को एक कार से 124.3 किलो गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 9:19 PM

सीवान. गोरेयाकोठी थाने के सिसई पेट्रोल पंप के समीप से पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रविवार को एक कार से 124.3 किलो गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये युवकों ने पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले के भेलाही थाने का प्रभात कुमार उर्फ विकास कुमार एवं गोविन्दगंज थाने के सरेया निवासी ध्रुप कुमार गुप्ता शामिल है. बताया जाता है कि रकार से दो युवक बसंतपुर से अफ़राद की तरफ जा रहे थे.एसी दौरान सिसई मोड़ पर थानाध्यक्ष विकास कुमार द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी. थानाध्यक्ष द्वारा संदेह होने पर वहां को जब चेक किया गया तो कार से पैकेट में लगभग 124.300 किलोग्राम गांजा मिला, जिसे युवकों द्वारा तस्करी कर के जाया जा रहा था.पुलिस ने दोनों युवकों को कार एवं गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version