कक्षा11वीं व 12वीं के छात्र कौशल विकास का सीखेंगे गुर
जिले के 11वीं व 12 वीं के छात्रों को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. .इसके लिए इंटर स्कूलों को नजदीकी आइटीआइ से टैग किया जाएगा.इससे छात्रों को इंटर तक की शिक्षा पाने के बाद रोजगार मिलने में सहूलियत होगी. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीइओ को निर्देश जारी किया है.
सीवान/जीरादेई. जिले के 11वीं व 12 वीं के छात्रों को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. .इसके लिए इंटर स्कूलों को नजदीकी आइटीआइ से टैग किया जाएगा.इससे छात्रों को इंटर तक की शिक्षा पाने के बाद रोजगार मिलने में सहूलियत होगी. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीइओ को निर्देश जारी किया है. पत्र में इंटर विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा-11वीं एवं 12वीं के छात्रों को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से जोड़ने के लिए ऐसे विद्यालयों को चिह्नित किया जायगा, जो सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के नजदीक संचालित हो रहे है. सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नजदीक आने वाले इंटर स्कूलों के छात्रों से कौशल प्रशिक्षण के लिए इच्छुक कोर्स के बारे में फीडबैक प्राप्त कर विवरणी तैयार किया जाएगा. डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इंटर के छात्रों के कौशल विकास और उद्यमिता के गुर सिखाने के लिए विशेष योजना के तहत कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद छात्रों को आगे बढ़ने के प्रेरित करना है. इस योजना की शुरुआत जल्द ही होने के आसार है. छात्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष कौशल का प्रशिक्षण दिया जायेगा ग्रामीण क्षेत्र के छात्र होंगे लाभान्वित जिले के प्लस टू में के छात्रों को सरकार की इस पहल का लाभ मिलेगा.ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान छात्रों को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा. छात्र छात्राओं को आइटीआइ शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा. इस वजह से छात्राएं भी आसानी से पढ़ाई कर सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है