13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र की पिटायी के विरोध में स्कूल गेट पर जुटे ग्रामीण

बड़हरिया. थाना क्षेत्र के कुड़वां स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को छात्रों के बीच हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सुरवलिया दलित बस्ती के लोग सुबह करीब साढ़े नौ बजे उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुड़वां के गेट पर पहुंच गये.ग्रामीण स्कूल के अंदर जाकर हेडमास्टर से मिलना चाहते थे व मारपीट में शामिल छात्रों से मारपीट में शामिल बाहरी लड़कों का नाम जानना चाहते थे

सीवान/बड़हरिया. थाना क्षेत्र के कुड़वां स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को छात्रों के बीच हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सुरवलिया दलित बस्ती के लोग सुबह करीब साढ़े नौ बजे उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुड़वां के गेट पर पहुंच गये.ग्रामीण स्कूल के अंदर जाकर हेडमास्टर से मिलना चाहते थे व मारपीट में शामिल छात्रों से मारपीट में शामिल बाहरी लड़कों का नाम जानना चाहते थे. ग्रामीणों का यह कहना था कि मारपीट में शामिल छात्रों को कार्यालय में बुलाकर बाहरी लड़कों को चिह्नित किया जाय. साथ ही मारपीट में शामिल छात्रों का स्कूल से नाम काटकर हटाया जाय. ग्रामीणों का कहना था कि यहां उनके बच्चे सुरक्षित नहीं है.ऐसे में वे अपने बच्चों इस स्कूल में नहीं पढ़ने देंगे, नाम कटवाकर ले जायेंगे. ग्रामीणों के पहुंचने के पूर्व से स्कूल का गेट बंद था,जो बहुत देर तक नहीं खुला. इधर शिक्षकों ने 112 नंबर पुलिस की गाड़ी बुला लिया. तब जाकर मामला शांत हुआ. बताया जाता है कि इस मामले को लेकर सुरवलिया के ग्रामीणों ने डीएम व एसपी से मिलकर फरियाद की.साथ ही, दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की. विदित हो कि मामूली बात को लेकर नौंवी कक्षा के छात्र आपस में उलझ गये थे. इस दौरान दोनों छात्रों के बीच मारपीट हो गयी. बाद में बाहरी लड़कों ने भी सुरवलिया के छात्र कर्ण कुमार की पिटाई कर दी थी.पीड़ित छात्र कर्ण कुमार ने बताया कि उसे स्कूल स्कूल कैंपस में भी मारा -पीटा गया व बाहर यानी रोड पर भी पीटा गया. इस मौके पर बीडीसी सदस्य बबन चौहान, वार्ड सदस्य अली हुसैन, पीड़ित छात्र की मां कोशिला देवी, ग्रामीण विजय कुमार राम,शिवपूजन बैठा,कार्तिक राम, धनेश राम,लालपूजन बैठा,पवन कुमार, नीतीश कुमार के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. इधर, पीड़ित छात्र कर्ण कुमार की मां कोशिला देवी के आवेदन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि आवेदन के आधार पर थाना क्षेत्र के मंसाहाता के हिमांशु कुमार व बुलेट कुमार को नामजद किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें