छात्र ने एक अंडा अधिक खा लिया तो एचएम ने कर दी पिटाई

रघुनाथपुर. मध्य विद्यालय राजपुर में मध्याह्न भोजन में एक अंडा अधिक खाने पर एचएम द्वारा छात्र की पिटाई कर देने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को यह घटना घटी जिसके बाद छात्रों ने हल्ला हंगामा करना शुरू कर दिया.अंडा खाने की बात शुक्रवार की है. सोमवार को पुनः ऑफिस में बुलाकर पिटाई करने की बात सामने आ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:44 PM

संवाददाता, रघुनाथपुर. मध्य विद्यालय राजपुर में मध्याह्न भोजन में एक अंडा अधिक खाने पर एचएम द्वारा छात्र की पिटाई कर देने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को यह घटना घटी जिसके बाद छात्रों ने हल्ला हंगामा करना शुरू कर दिया.अंडा खाने की बात शुक्रवार की है. सोमवार को पुनः ऑफिस में बुलाकर पिटाई करने की बात सामने आ रही है. बच्चों द्वारा हंगामा किए जाने की खबर सुन स्थानीय पुलिस विद्यालय पहुंचकर हंगामा शांत कराया. पीड़ित छात्र राजपुर गांव निवासी अच्छे लाल शाह का पोता भीम कुमार कक्षा आठ का छात्र बताया जा रहा है. शुक्रवार को मध्याह्न भोजन में एक अंडा या मौसम के अनुसार एक फल देने का प्रावधान है. बीते शुक्रवार को भी अंडा बना था इसी बीच छात्र ने एक अंडा अधिक लेकर खा लिया. यह जानकारी होने पर प्रधानाध्यापक हरिशंकर चौधरी ने उसकी पिटायी कर दी. बताया जा रहा है कि सोमवार को भी अधिक अंडा खाने को लेकर पुनः पिटाई कर दी. पिटायी के दौरान छात्र बेहोश हो गया. होश आने पर छात्र के अनुरोध पर प्रधानाध्यापक द्वारा छात्र का इलाज भी करवाया गया. इधर बच्चों के हंगामा की खबर सुन पुलिस पदाधिकारी से बच्चों ने मध्याह्न भोजन में खाना कम और घटिया बनने की भी शिकायत की. बच्चों की संख्या के अनुपात में भोजन कम बनने की भी शिकायत की गई. प्रधानाध्यापक हरिशंकर चौधरी ने इस संबंध में बताया कि आरोप निराधार है. विद्यालय में मेरे खिलाफ शिक्षकों द्वारा साजिश रची जा रही है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version