संवाददाता सीवान. 17 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले में 41 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में कुल 58 हजार 53 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. जिसमें पुरुष परीक्षार्थी की संख्या 28 हजार 368 तथा महिला परीक्षार्थी की संख्या 29 हजार 689 है. परीक्षा दो पालियों में होगी. परीक्षा को लेकर सीवान व महाराजगंज अनुमंडल में केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा को लेकर सीवान अनुमंडल में जो केंद्र बनाये गये है उसमें इस्लामिया हाई स्कूल,श्रीमति राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय, डीएवी हाई स्कूल, आदर्श वीएम मिडिल स्कूल ब्रज किशोर हाई स्कूल, शामिल है. साथ ही दाऊद मेमोरियल उर्दू बालिका उच्च विद्यालय, आदर्श वीएम मिडिल स्कूल, डीएवी मिडिल स्कूल, सुफिया पब्लिक स्कूल, बीके डीएवी पब्लिक स्कूल, जीडीके उच्च विद्यालय रसीद चाक मठिया, महावीर विद्या मंदिर बरहन गोपाल एसबीएस उच्च विद्यालय अमलोरी सरसर में भी परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. बैकुंठ टीचर ट्रेंनिंग कॉलेज अमलोरी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सरसर, एमएस उच्च विद्यालय सी इंटर कॉलेज हुसैनगंज, उत्क्रमित हाई स्कूल मड़कन हिंदी, उत्क्रमित हाई स्कूल फरीदपुर हुसैनगंज, उच्च माध्यमिक विद्यालय हाथौड़ा, जीएस वीएम हाई स्कूल पचरूखी, मध्य विद्यालय पचरूखी, दारोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज, महेंद्र उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज जीरादेई, इस्लामिया पीजी कॉलेज, महावीर सरस्वती विद्या मंदिर मखदूम सराय, महावीर सरस्वती विद्या मंदिर माधव नगर, राजदेव सिंह कॉलेज व एसके जेआर हाई स्कूल को भी परीक्षा केंद्र वनाया गया है. वहीं महाराजगंज अनुमंडल में बनाये गये परीक्षा केंद्र में एनयूएस महिला कॉलेज, सिंहौता बंगरा हाई स्कूल, गोरख सिंह कॉलेज, उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल, आर्य कन्या मिडिल स्कूल, यूएचएसडी दरौंदा, उत्क्रमित हाई स्कूल रतनपुरा, बोर्ड मिडल स्कूल, जीपीएस स्कूल रामापाली, सेंट जोसेफ स्कूल पसनौली व महावीर सरस्वती विद्या मंदिर शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है