छाया रहा कोहरा. कड़ाके की ठंड में स्कूल पहुंचे छात्र

जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.पछुवा हवा बहने से कनकनी काफी बढ़ गयी है. सोमवार को सुबह से कोहरा छाया रहा और पछुआ हवा के कारण पुरे दिन धूप नही निकली. जिले के सभी स्कूल सोमवार को खुल गये. वहीं हाड़ कंपा देने वाली इस सर्दी और कोहरे के बीच बच्चे स्कूल गये. स्कूल जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे बच्चे ठंड से ठिठुरते रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:04 PM

संवाददाता,सीवान.जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.पछुवा हवा बहने से कनकनी काफी बढ़ गयी है. सोमवार को सुबह से कोहरा छाया रहा और पछुआ हवा के कारण पुरे दिन धूप नही निकली. जिले के सभी स्कूल सोमवार को खुल गये. वहीं हाड़ कंपा देने वाली इस सर्दी और कोहरे के बीच बच्चे स्कूल गये. स्कूल जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे बच्चे ठंड से ठिठुरते रहे. सोमवार को कंपकंपाते हुए बच्चे स्कूल जाते दिखे.इन बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता अभिभावकों को सताती रही.स्कूल जाने के लिए बच्चों को लगभग सात बजे से तैयार होना पड़ता हैं. उस समय पारा लगभग छह से सात डिग्री रहता है. कड़ाके की ठंड से बच्चे भी परेशान हैं. ठंड में जरूरी काम होने पर ही लोग घर से निकल रहे है.शाम ढलते ही सड़क पर लोगों का आना-जाना कम हो जाता हैं. अभिभावकों का कहना है कि ठंड में स्कूल बंद कर देना चाहिए .ठंड से राहत नहीं मिली तो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की परेशानी बढ़ सकती हैं. एक प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि स्कूल बंद करने का कोई आदेश नहीं आया है. पूर्व निर्धारित समय के अनुसार स्कूल का संचालन किया जा रहा है.यदि स्कूल बंद करने या फिर समय में परिवर्तन करने को लेकर जिला प्रशासन का कोई आदेश आता है तो इसका पालन किया जायेगा. तापमान में उतार -चढ़ाव जारी जिले में तापमान में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रह रही है. तापमान में दिन में हल्की राहत हो रही है तो शाम से तापमान में कनकनी बना रह रहा है. 21 जनवरी को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 22 जनवरी को अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम 11 डिग्री रहने की संभावना है. वही कई दिनों से लगातार मौसम में परिवर्तन से लोगों को परेशानी हो रही है. देरी से चली कई ट्रेनें सीवान रुट में सोमवार को भी कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चली. जिससे रेलयात्री परेशान रहे. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 12554 न्यू दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन 1 घंटा 38 मिनट, 02570 दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस 6 घंटा 45 मिनट,12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 6 घंटा 40मिनट,11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 2 घंटा 37 मिनट,12524 न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस 5 घंटा 54 मिनट,02564 बरौनी क्लोन एक्सप्रेस 8 घंटा 33 मिनट,15708 अम्रपाली एक्सप्रेस 1 घंटा 46 मिनट सहित अन्य कई ट्रेनें भी विलंब से चली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version