Loading election data...

छह माह से नहीं मिला मानदेय,सड़क पर उतरे रसोइया

मैरवा. स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को स्वतंत्र समाज पार्टी के बैनर तले रसोइया संघ ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 9:29 PM

संवाददाता, मैरवा. स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को स्वतंत्र समाज पार्टी के बैनर तले रसोइया संघ ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान गुठनी, नौतन,जीरादेई, मैरवा के सैकड़ो रसोइया मौजूद थे. अध्यक्षता कर रहे स्वतंत्र समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद गोंड़ ने कहा कि पिछले छह महीने से लेकर किसी का दो साल तक का मानदेय बकाया है.उसको जल्द से जल्द भुगतान किया जाये. बढ़ती महंगाई को देखते हुए रसोइयों का मानदेय 1650 रुपये से बढ़ाकर पंद्रह हजार प्रति महीना करना चाहिए. इसके साथ ही पेंशन का लाभ रसोइयों को मिलना चाहिए.सरकार सभी के मानदेय में दुगुना वृद्धि कर रही है.लेकिन रसोइयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. रसोइया संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र राम ने कहा कि हमलोगों की मांग जायजा है.सरकार को इस पर विचार करना चाहिए. नौतन मध्य विद्यालय के धर्मनाथ साह, सविता देवी, चिरई देवी का मानदेय नही मिलने से भुखमरी के कगार पर है.संघ ने अल्टीमेट दिया कि सरकार हमारी मांगे पूरी नही करती है तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा. रसोइया की 8 सूत्री मांगों में रसोइया से 12 माह मानदेय देने, सभी रसोइयों को चतुर्थ वर्गीय श्रेणी का दर्जा देते हुए सेवा शर्त लागू करने, महिला रसोइयों को मातृत्व एवं विशेषावकाश देने, कार्य अवधि के दौरान मृत्यु होने तथा सेवानिवृत्त होने पर एक आश्रित परिवार को रसोइया के पद पर नियुक्ति देने. प्रत्येक माह के 2 तारीख को रसोइयों को मानदेय भुगतान करने, चुनाव ड्यूटी में खाना बनाने वाले रसोइयों को पारिश्रमिक भुगतान करने की मांग शामिल है.प्रदर्शन में अनिता देवी, दुर्गावती देवी, इंदु देवी, फूलमती देवी, निर्मला देवी, सुनैना देवी, विमला देवी, रेणु देवी, रघुनाथ गोंड, भोज गोंड, कृष्ण कुमार, भगवान कुमार, बलिराम गोंड सहित अन्य रसोइया मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version