छह सौ लोगों पर हुई 107 की कार्रवाई
महाराजगंज. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की मुहिम तेज हो गई है.
महाराजगंज. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की मुहिम तेज हो गई है. एसपी अमितेश कुमार के द्वारा पूर्व में बैठक आयोजित कर जिले के सभी थानाध्यक्षों को चुनाव संबंधी कई आवश्यक निर्देश दिए गए थे.निर्देश के आलोक में ही सभी थाना क्षेत्र में वैसे तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रारंभिक कार्रवाई की जा रही है. जिससे शांति भंग होने की संभावना है.अकेले महाराजगंज थाना क्षेत्र में अबतक करीब छह सौ लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. इसके अलावे और भी वैसे तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है. इस बाबत महाराजगंज थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने शनिवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है या और भी की जाएगी ये वैसे लोग हैं जिनके खिलाफ पूर्व के चुनावों में उपद्रव करने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने व अशांति फैलाने के संबंध में केस या सनहा दर्ज है या फिर वे चुनाव संबंधी मामले को लेकर सूचीबद्ध हैं.महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में छठे चरण में पच्चीस जून को वोटिंग (मतदान) होने वाली है.इसे लेकर पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है.वैसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है जो चुनाव में अशांति फैला सकते हैं.थानाध्यक्ष ने यह भी बताया है कि अभी और भी असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि बीडीओ व सीओ के साथ अशांति उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.थाना स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में रेंडम बेसिस पर छापेमारी की जा रही है.चेक पोस्ट विशेषकर सीमावर्ती बार्डर इलाके में गहन तलाशी किया जा रहा है.व्यवसायिक वाहनों एवं दो चार पहिया वाहनों की भी जांच की जा रही है.आपराधिक कांडों के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी व अन्य विभागीय कार्रवाई की जा रही है