14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह विधानसभा क्षेत्रों में आठ मतदान केंद्र बढ़े

वर्ष 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी प्रारंभ कर दी है. प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों के गठन की तैयारी कर ली है. इस बार के चुनाव के लिए जिले में आठ नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

सीवान. वर्ष 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी प्रारंभ कर दी है. प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों के गठन की तैयारी कर ली है. इस बार के चुनाव के लिए जिले में आठ नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के बाद नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिला निर्वाचन विभाग ने छह विधानसभा क्षेत्रों में बनाये गये मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित की है. जिसके अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 तक जिले में 2531 मूल मतदान केन्द्र थे. आठ नये मतदान केन्द्र बनने से अब कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 2539 हो गयी है. जिले के सीवान विधानसभा क्षेत्र में एक, रघुनाथपुर में एक, दरौदा में एक, बडहरिया में तीन, गोरेयाकोठी मेओ एक व महाराजगंज में एक नये मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. जबकि, जीरादेई व दरौली में नये मतदान केन्द्र नहीं बनाये गये हैं. जबकि 19 मतदान केंद्रों का भवन परिवर्तन किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग से जारी पत्र एवं निर्देश के आलोक में बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के बाद भवन परिवर्तन किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग से गाइडलाइन के अनुसार, जहां 1500 से अधिक मतदाता हैं, वहां अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाया गया है.पहले 1400 मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त बूथ बनाने का निर्देश प्राप्त हुआ था. बाद में निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश को संशोधित कर 1500 से अधिक मतदाता वाले बूथ पर अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाने का निर्देश मिला है. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पेयजल, प्रकाश, शेड आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने अधिकतम 1500 मतदाता के अनुसार ही मतदान केन्द्र बनाने का निर्देश दिया था. जिले में बीते दिनों चले मतदान केन्द्र युक्तिकरण कार्य में नये मतदान केन्द्र चयनित किए गये. इसके बाद सात से लेकर 17 सितंबर तक मतदान केन्द्रों की सूची के प्रारूप प्रकाशन पर दावा-आपत्ति प्राप्त कर उसका निष्पादन किया गया. आपत्ति के निष्पादन के बाद कुल आठ नये मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि चलंत मतदान केदो को नये भवन में शिफ्ट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें