Siwan News: 17 फरवरी से चलेगी छपरा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, जानें ट्रेन नंबर, रूट और टाइमिंग
Siwan News: इंडियन रेलवे ने बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को खुशखबरी दी है. भारतीय रेलवे के इस कदम से हजारों यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत होगी.
Siwan News: रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने गाड़ी नंबर 05305/ 05306 छपरा आनंद विहार टर्मिनल- छपरा साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी का संचालन छपरा से 17 फरवरी से अगले आदेश तक 24 और 27 फरवरी को छोड़कर प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को तथा आनंद विहार टर्मिनल से 19 फरवरी से अगले आदेश तक 26 फरवरी एवं 1 मार्च को छोड़कर प्रत्येक बुधवार और शनिवार को करने का फैसला किया है.
जाने का रूट और समय
05305 छपरा -आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी 17 फरवरी से अगले आते तक 24 एवं 27 फरवरी को छोड़कर प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को छपरा से 10:00 बजे निकलकर सिवान से 10:55 बजे, थावे से 11:35 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 3:25 बजे, खलीलाबाद से 4:30 बजे, बस्ती से 4:31 बजे, बभनान से 4:56 बजे, मनकापुर से 5:37 बजे, गोंडा से 6:35 बजे, बाराबंकी से 8:40 बजे, बादशाह नगर से 9:48 बजे, ऐशबाग से 10:25 बजे, कानपुर सेंट्रल से 1:45 बजे, इटावा से 15:47 बजे निकल कर आनंद विहार टर्मिनल 10:10 पहुंचेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
आने का रूट और समय
वापसी में यह गाड़ी 05306 आनंद विहार टर्मिनल छपरा साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी 19 फरवरी से अगले आदेश तक 26 फरवरी और 1 मार्च को छोड़कर प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 12:20 निकलकर इटावा से 4:22 बजे कानपुर सेंट्रल से, 7:20 ऐशबाग से 7:10 बजे, गोरखपुर से 5:00 बजे, कप्तानगंज से 6:20 बजे, पडरौना से 6:55 बजे, तमकुही से 7:45 बजे, थावे से 8:20 बजे, सिवान से 9:25 बजे निकलकर छपरा 10:50 में पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें: Siwan News: कोहरे के कारण 10 जनवरी तक नहीं चलेंगी थावे-सीवान स्पेशल समेत कई ट्रेनें, देखें लिस्ट