छठ घाटों की सफाई में जुटेगी नप की टीम

दशहरा समाप्त होते ही अब लोग छठ व्रत की तैयारी में जुटने लगे है. जल्द ही नगर परिषद के तरफ से शहरी क्षेत्र में छठ घाटों की सफाई शुरू की जायेगी. वर्तमान में छठ घाटों पर कहीं जलकुंभी तो कहीं गंदगी का अंबार है. कुछ स्थानों पर घाट के आसपास मूर्ति विसर्जन के कारण वहां की साफ-सफाई करना चुनौती बन गया है. साथ ही कुछ स्थानों पर दलदल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 9:48 PM
an image

सीवान. दशहरा समाप्त होते ही अब लोग छठ व्रत की तैयारी में जुटने लगे है. जल्द ही नगर परिषद के तरफ से शहरी क्षेत्र में छठ घाटों की सफाई शुरू की जायेगी. वर्तमान में छठ घाटों पर कहीं जलकुंभी तो कहीं गंदगी का अंबार है. कुछ स्थानों पर घाट के आसपास मूर्ति विसर्जन के कारण वहां की साफ-सफाई करना चुनौती बन गया है. साथ ही कुछ स्थानों पर दलदल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. अगर समय पर सफाई शुरू नहीं होता है तो पूजा करने में व्रतियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. नगर परिषद की तरफ से सफाई कार्य के लिये मजदूर, जेसीबी, ट्रैक्टर को लगाया जाता है, ताकि समय से पहले कार्य को पूरा किया जा सके. घाट तक पहुंचने वाले उबड़-खाबड़ सड़क को बराबर करने के लिये भी टीम लगायी जाती है. शहर में सबसे अधिक भीड़ दहा नदी स्थित पुलवा छठ घाट, अग्रवाल छठ घाट, शिवव्रत साह छठ घाट,श्रीनगर छठ घाट, रामदेव नगर छठ घाट, महादेवा छठ घाट,नवलपुर घाट,कंघवारा घाट के साथ-साथ नयी बस्ती पोखरा, पंचमंदिरा पोखरा आदि स्थानों पर उमड़ती है. पर्व को देखते हुये नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने सफाई करने से लेकर उसे दुरूस्त करने को लेकर बड़ी योजना कर्मियों के साथ बनायी है. इधर पूजा को लेकर श्रद्धालुओं के बीच सुगबुगाहट देखने को मिलने लगा है. बाजार में अभी से ही दुकानदार दूसरे प्रदेशों से दउरा, ढाका,टोकरी सहित अन्य पूजा के सामग्री मंगाने में जुटे है. इसका भी दुकान बाजार में सजने लगे है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पूजा को देखते हुए सफाई में अतिरिक्त मजदूर लगाया जायेगा. पूरे छठ घाटों की सफाई के साथ-साथ पर्व के समय शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जायेगा. सभी घाट व शहर के प्रमुख सड़कों को लरी, झालर, लाइट आदि से सजाया भी जायेगा. व्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. वहीं टेंट व पंडाल भी लगाया जायेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से घाट पर बैरिकेडिंग कराया जायेगा. महिलाओं के लिये चेंजिंग रूम भी बनेगा. घाटों का निरीक्षण कर रिपोर्ट विभागीय अभियंता व अन्य कर्मियों से मांगा गया. उन्होंने कहा कि अगर जहां खतरनाक क्षेत्र होगा वहां पर लाल कपड़े लगा दिया जायेगा ताकि वहां कोई नहीं जा सकें. साथ ही बताया कि लोगों के गहरे पानी में जाने से बचाव के लिये भी बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया गया है. व्रतियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इस बात पर पूरा ख्याल रखा जायेगा. संपर्क सड़कों व घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर ,चुना का छिड़काव भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी वार्ड जमादार को पत्र भेज दिया गया है. कहां गया है कि सुबह में मोहल्ला की सफाई करेंगे. उसके बाद दोपहर में छठ घाटों की सफाई होगी. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हर हाल में ससमय सफाई पूरा कर लेना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version