छठ घाटों पर सफाई, सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था
नगर परिषद प्रशासन की ओर से शहर के सभी छठ घाटों के अलावे विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है. छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर नगर परिषद के उपसभापति किरण गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह और वार्ड पार्षदों ने छठ घाटों का निरीक्षण किया.
सीवान. नगर परिषद प्रशासन की ओर से शहर के सभी छठ घाटों के अलावे विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है. छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर नगर परिषद के उपसभापति किरण गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह और वार्ड पार्षदों ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण दहा नदी स्थित पुलवा घाट, शिव व्रत साह घाट, अग्रवाल घाट का किया गया. इस दौरान घाट और वहां तक पहुंचने वाले रास्ते की साफ सफाई, लाइटिंग, पानी में बैरिकेडिंग कर खतरे के निशान का बैनर लगाने, घाट के किनारे चेंजिंग रुम, चूना डालकर पानी की सफाई, सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय गोताखोरों की तैनाती के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये. इस मौके पर उप सभापति और कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा प्रकृति की पूजा है और इसमें साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है. ऐसे में इस पर्व में छठव्रतियों को घाट तक आने और अर्घ देने मे कोई परेशानी ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए नगर क्षेत्र के सभी घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. घाटों पर रोशनी की भरपूर व्यवस्था रहेगी. व्रतियों के आवाजाही के लिए बदहाल सड़क की मरम्मत कराने की तैयारी है. घाटों पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा का इंतजाम भी किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है