छठ के लिए सिसवन का महादेव सिंह घाट प्रतिबंधित

प्रखंड के गंगपुर सिसवन से जई छपरा तक विभिन्न घाटों का निरीक्षण मंगलवार को एसडीओ सुनील कुमार, सीओ पंकज प्रसाद , बीडीओ राजेश कुमार व थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान व्रतियों की सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर पदाधिकारियों ने सिसवन के महादेव सिंह घाट को खतरनाक बताते हुए प्रतिबंधित कर दिया .

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 9:38 PM

सिसवन. प्रखंड के गंगपुर सिसवन से जई छपरा तक विभिन्न घाटों का निरीक्षण मंगलवार को एसडीओ सुनील कुमार, सीओ पंकज प्रसाद , बीडीओ राजेश कुमार व थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान व्रतियों की सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर पदाधिकारियों ने सिसवन के महादेव सिंह घाट को खतरनाक बताते हुए प्रतिबंधित कर दिया .सीओ पंकज कुमार ने बताया कि घाट की स्थिति काफी खतरनाक है.सीढ़ी से उतरते ही गहरा पानी तथा तेज बहाव है. जिसके कारण कोई अप्रिय घटना होने की संभावना को देखते हुए इस घाट को प्रतिबंधित किया गया है. वहीं ग्यासपुर और सईपुर के एक एक घाटों पर छठ व्रतियों को स्नान नहीं करने तथा अर्ध नहीं देने की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित घाटों की निगरानी के लिए सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. नाव के साथ गोताखोरों की भी व्यवस्था रहेगी. इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से प्रतिबंधित घाटों पर अर्घ नहीं देने के लिए जागरूक करने की सलाह दी. घाटों की सफाई को लेकर नगर परिषद ने बैठक में बनायी रणनीति सीवान. नगर परिषद प्रशासन के द्वारा छठ घाटों की सफाई शुरू करा दी गयी है़ .इसकी लागातार मॉनेटरिंग भी की जा रही है़ अधिकारियों के टीम भी निरीक्षण कर कमी को दूर करने में जुटे है़ इसी बीच मंगलवार को नगर परिषद में मुख्य पार्षद सेंपी देवी की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई .जहां छठ महापर्व को देखते हुए साफ-सफाई पर विचार विर्मश किया गया़. कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि युद्धस्तर पर सफाई की जा रही है़ सभी छठ घाटों पर प्रयाप्त संख्या में मजदूर लगायें गये है़ घाटों की सफाई के बाद घाट पर बारकेडिंग, चेजिंग रूम, रंग रोगऩ पहुंच मार्ग को दुरूस्त किया जायेगा़ सभी घाटों को रोशनी से भी रोशन करने की रणनीति बनायी गयी है़. सभी प्रमुख सडकों को भी रोशनी से जगमग किया जायेगा ताकि व्रतियों व श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानी नहीं हो सके़ .वहीं बैठक में गत बैठक की संपुष्टि की गयी और योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति व चयन पर भी विचार विमर्श किया गया. त्योहार को देखते हुये दैनिक मजदूरों के भुगतान को लेकर भी निर्णय लिया गया. मौके पर उप मुख्य पार्षद किरण गुप्ता सहित अन्य पार्षद शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version