अयोध्या के छोटा लाठी ने हरियाणा के सूरज को दी पटखनी
एलएमटी हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज के प्रांगण में रविवार को कुश्ती का आयोजन किया गया.सबसे रोमांचकारी कुश्ती अयोध्या के छोटा लाठी और हरियाणा के सूरज पहलवान के बीच में हुआ. चार मिनट बाईस सेकेंड की कुश्ती का रोमांच लोगों को देखते ही बना. जहां निर्णायक के अंतिम सीटी से पहले छोटा लाठी ने हरियाणा के सूरज पहलवान को पटखनी देकर अपना परचम लहराया.
संवाददाता.गुठनी. प्रखण्ड मुख्यालय स्थित एलएमटी हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज के प्रांगण में रविवार को कुश्ती का आयोजन किया गया.सबसे रोमांचकारी कुश्ती अयोध्या के छोटा लाठी और हरियाणा के सूरज पहलवान के बीच में हुआ. चार मिनट बाईस सेकेंड की कुश्ती का रोमांच लोगों को देखते ही बना. जहां निर्णायक के अंतिम सीटी से पहले छोटा लाठी ने हरियाणा के सूरज पहलवान को पटखनी देकर अपना परचम लहराया. उसके बाद विजेता पहलवानों में गोरखपुर के अभिषेक कुमार, अमन पहलवान, नेपाल के उपेंद्र नेगी, गाजीपुर के संदीप पहलवान, वाराणसी के दीपक कुमार, राजस्थान के सोना ने अपनी जगह बनाई. जिसमें पहलवानों ने निकाल दांव, कलाजंग, जांघिया, टंगी (ईरानी), बगलडूब आदि दांव पेंचों से दर्शकों को रोमांचित कर दिया.
कुश्ती के पहले राष्ट्रगान बजाया गया. उसके बाद चेयरमैन राजेश गुप्ता, पूर्व प्रमुख कमोद नारायण सिंह, थानाध्यक्ष बिकास कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कुश्ती का शुभारम्भ किया. थानाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि एक पहलवान के लिए सिर्फ ताकत ही सब कुछ नहीं होता. बल्कि उसे फुर्ती और धैर्य के साथ अपने सामने वाले पहलवान का मन पढ़कर मौका लगते ही सही दांव से ही पराजित करना चुनौती भरा होता है. मौके पर मुखिया श्रीनिवास गुप्ता, मुखिया नवमीलाल, मुखिया ललन राय, शेषनाथ सिंह, मुंशी मियां, राजू प्रसाद, हरिश्चंद्र जायसवाल, अरविन्द यादव, संटू हाशमी समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे.आकर्षण का केंद्र रही महिलाओं की कुश्ती
दंगल में महिला पहलवानों ने कुश्ती लड़कर महिलाओं को संदेश दिया है कि वे किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं. दंगल में आकर्षण का केंद्र बनी दिल्ली की रिया को बनारस की तन्नु पहलवान ने पछाड़ा और 2100 रुपये का इनाम जीता.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है