24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैरवा का चिकित्सक ओडिशा में करता है हथियारों की तस्करी

ओडिशा पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिये सोमवार को मैरवा थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट नर्सिंग होम पर छापेमारी की.पुलिस के मुताबिक तस्कर पेशे से चिकित्सक है.इस बीच दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

संवाददाता,मैरवा.ओडिशा पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिये सोमवार को मैरवा थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट नर्सिंग होम पर छापेमारी की.पुलिस के मुताबिक तस्कर पेशे से चिकित्सक है.इस बीच दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सोमवार को ओडिशा पुलिस और स्थानीय पुलिस की टीम ने मैरवा के भोपतपूरा गांव में स्थित एक निजी अस्पताल में छापेमारी कर दो संदिग्ध युवक को हिरासत में ले ली. पुलिस ने बताया कि 14 सितंबर को उड़ीसा के झारसुगड़ा में पांच युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से दो पिस्टल भी बरामद हुआ था. पूछताछ के दौरान हथियार सप्लायर मैरवा का निकला. मुख्य सप्लायर पेशे से चिकित्सक बताया जाता है.ओडिशा पुलिस ने यह भी बताया कि चिकित्सक के गांव से लेकर अस्पताल तक छापेमारी किया गया.मगर वह मौके से फरार हो जा रहा है.टीम ने बताया की ओडिशापुलिस की एक टीम हथियार तस्करी मामले में छपरा में भी छापेमारी की है.हालांकि मुख्य सप्लायर भोपतपुरा के नर्सिंग होम का ही चिकित्सक होने के सवाल पर पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. थाना प्रभारी प्रमोद साह ने कहा कि गिरफ्तारी के लिये ओडिशा पुलिस की टीम आयी थी. दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें