चिलचिलाती धूप पर भारी पड़ा मतदाताओं का उत्साह

43 डिग्री तापमान व चिलचिलाती धूप भी मतदाताओं के उत्साह को कम नहीं कर सकी. इसका नतीजा रहा कि जिले की 2531 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी रही

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 9:42 PM

सीवान. 43 डिग्री तापमान व चिलचिलाती धूप भी मतदाताओं के उत्साह को कम नहीं कर सकी. इसका नतीजा रहा कि जिले की 2531 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी रही. सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के साथ ही पहले मतदान फिर जलपान के नारे को चरितार्थ करते हुए कई महिला मतदाता हाथ में पहचान पत्र लेकर मतदान के लिये निकल पड़ी. कामकाजी पुरूष सुबह ही मतदान के लिए केंद्र पर निकल पड़े थे. पेशे से डॉक्टर संजय गिरी ने बताया कि वे सुबह छह बजकर 55 मिनट पर जीरादेई विधानसभा के मतदान केंद्र राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अटवां पर पहुंच गये थे, और सात बजकर 15 मिनट पर अपना वोट डाल दिया. हालांकि सुबह 10 बजे के बाद धूप कड़ा होने का असर दिखा, जिसका नतीजा रहा कि बूथ की तरफ मतदाताओं का फ्लो कुछ कम हुआ. परंतु दोपहर बाद एक बार फिर मतदाताओं ने बूथ की तरफ अपना रूख कर लिया. इधर चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा कई मतदान केंद्रों पर पानी की व्यवस्था की गयी थी. सदर प्रखंड स्थित मतदान केंद्र राजकीयकृत मध्य विद्यालय श्यामपुर भंटापोखर के मुख्य गेट पर पानी का पांच जार रखा हुआ था, जहां मतदाता अपनी प्यास बुझा रहे थे. इस विद्यालय के परिसर में छह मतदान केंद्र बनाये गये थे. लोग परिसर स्थित बरगद की पेड़ के नीचे बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते भी देखे गये. ऐसा ही कुछ नजारा जीरादेई विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 199 व 200 आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय जीरादेई में भी कड़ी धूप में देखने को मिला. परिसर स्थित दोनों बूथों पर उत्साह के साथ मतदाता मतदान करते देखे गये. दोपहर बार एक बार फिर बढ़ा मतदाता का फ्लो- सुबह 11 बजे के बाद मतदान प्रक्रिया की रफ्तार कुछ धीमी होनी शुरू हुई, जो दोपहर दो बजे तक रही. इसके बाद फिर मतदाताओं का फ्लो बूथ की तरफ होने लगा. धूम में कमी व तापमान में गिरावट होने से मतदान केंद्रों पर देर शाम तक मतदाता अपने वोट के लिये डटे रहे. नव विवाहिताओं ने घूंघट की आड़ में की वोटिंग सीवान. मताधिकार की महत्ता क्या होती है इसे दिखाया है नव विवाहिताओं ने. घूंघट की आड़ में इवीएम का दीदार करने और अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरकार को युवा महिलाओं के हित को ध्यान में रखकर नीतियां बनाने के लिए मजबूर करना इनका ध्येय रहा. जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के छीतनपुर बूथ संख्या 235 पर मतदान करने आई नव विवाहिताओं के उत्साह को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अब महिलाएं अपने मताधिकार के प्रति सजग हो गई हैं. इस सजगता का जीता जागता प्रमाण देखने को मिला छीतनपुर स्कूल में बने बूथ पर. इसके अलावा युवतियों में भी अपने वोट को लेकर संजीदगी देखी गई. बड़ी संख्या में युवतियां अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतार में खड़ी दिखीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version