सीवान की चुनावी जनसभा में गरजे चिराग व लेसी सिंह, निशाने पर रहा लालू और शहाबुद्दीन का परिवार

सीवान में एनडीए के नेता चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. चिराग पासवान और लेसी सिंह भी विपक्षी पर जमकर बरसे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 23, 2024 4:52 PM
an image

सीवान संसदीय क्षेत्र की लोकसभा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी के पक्ष में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. एनडीए के कई नेता इस जनसभा में पहुंचे. लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, मंत्री मंगल पांडे और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा व मंत्री लेसी सिंह भी खूब गरजे. उनके निशाने पर लालू परिवार और शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब रहीं. चिराग पासवान ने कहा कि केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने को रास्ता साफ हो गया है. एनडीए की सरकार में देश व बिहार काफी तेजी से तरक्की कर रहा है.

चिराग पासवान बोले..

चिराग पासवान ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर है, केंद्र में तीसरी बार सरकार बनने पर इसे तीसरे स्थान पर लाने से कोई नहीं रोक सकता है. लोजपा नेता ने कहा कि मोदी जी के पीएम बनने पर आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाएं चलती रहेंगी. वहीं चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना कर आरक्षण के दायरे को बढ़ाया है. साथ ही, बिहार को अपराधमुक्त किया है. 90 के दशक में लाठी में तेल पिलाने वाले लोग अब किसानों की जमीन-जायदाद छीनने की बात कह रहे हैं. जब तक चिराग पासवान जिंदा है, न संविधान को कोई खतरा है न आरक्षण में कोई बदलाव होगा.

ALSO READ: कलकत्ता हाईकोर्ट के आरक्षण वाले फैसले पर RJD और बिहार BJP के नेता क्या बोले? जानिए किसपर बरसे..

उमेश कुशवाहा ने लालू परिवार पर निशाना साधा..

वहीं जदयू के प्रदेशाध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कांग्रेस व राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि एक युवराज दिल्ली में हैं तो दूसरा युवराज पटना में हैं. इन परिवारवादियों से हमें सावधान रहने की जरुरत है. ये देश-प्रदेश की भलाई की जगह परिवार का हित चाहते हैं. ऐसे में हमें किसी बहकावे में आने की जरुरत नहीं है. जदयू नेता पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने सीवान की पूर्व स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि सीवान को प्रगति के पथ ले जाने के लिए एनडीए प्रत्याशी को जिताने की आवश्यकता है.

लेसी सिंह ने हेना शहाब को घेरा..

वहीं मंत्री लेसी सिंह ने पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी व निर्दलीय प्रत्याशी बनकर मैदान में उतरी हेना शहाब को बहुरूपिया बताते हुए कहा कि वह भगवा के नाम पर धोखा दे रही है. चुनाव जीतने के लिए भगवाधारी एजेंडा फैला रही है. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी को विजयी बनाकर मोदी जी के हाथों को मजबूत करने की अपील की. नहीं तो फिर से सीवान में अपराध व जंगल राज को आने से कोई रोक नहीं पायेगा.

Exit mobile version