विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता

शहर के महादेवा मिशन स्थित लोकसभा चुनाव कार्यालय पर मंगलवार को जिला जनता दल यूनाइटेडकी जिला कार्यकारिणी की बैठक में जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के नेता पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा उपस्थित रहे. बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली जीत को लेकर सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का सम्मान सह आभार व्यक्त किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:44 PM

संवाददाता, सीवान. शहर के महादेवा मिशन स्थित लोकसभा चुनाव कार्यालय पर मंगलवार को जिला जनता दल यूनाइटेडकी जिला कार्यकारिणी की बैठक में जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के नेता पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा उपस्थित रहे. बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली जीत को लेकर सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का सम्मान सह आभार व्यक्त किया गया. बैठक को संबंधित करते हुए जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी में आज से लग जाना है. हमे सोशल मीडिया को भी मजबूत करना है ताकि किसी प्रकार का भ्रमित करने वालों को हम ज़बाब दे सके. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमें आगे और मजबूती से तैयारी करना है ताकि किसी भी विकट परिस्थिति से लड़ सके. माले के नौतन प्रखंड कमेटी के दो लोग दीनदयाल बिन और सुमन कुशवाहा ने जदयू की सदस्यता ग्रहण किया. आगे भी माले के सैकड़ों लोग जदयू में शामिल होंगे. माले जिस विचारधारा को लेकर अपनी शुरुवात की थी आज उस विचारधारा को ताख पर रख कर अपनी अस्तित्व खत्म कर ली है. जिस विचारधारा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चल रहे है अब माले जैसी पार्टी की कोई आवश्यकता नहीं रही. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक हेमनारायण साह, पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, इद्रदेव सिंह पटेल, राजेश्वर चौहान, उमेश ठाकुर, राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद्र तिवारी, विजय प्रसाद वर्मा, मोहन प्रसाद राजभर, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, संतोष कुंवर, रंजीत कुमार यादव, सुशील गुप्ता, डॉ. सीबी मिश्रा, सतेंद्र ठाकुर, मुर्तुजा अली पैगाम, एकराम खान, सुमिता यादव, प्रिंस सिंह, सौरव कुमार, अमित कुमार, इंदु देवी आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version