23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता: सांसद

नौतन. प्रखंड क के नौतन बाजार स्थित एक मैरिज हॉल में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जीरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा के ऊपर निशाना साधते हुए माले पार्टी पर रिश्वत खोरी का आरोप लगाते हुए आलोचना की.उन्होंने कहा कि इसके चलते ही माले कार्यकर्ता टूट कर जदयू ज्वाइन करते जा रहे हैं,

संवाददाता,नौतन. प्रखंड क के नौतन बाजार स्थित एक मैरिज हॉल में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जीरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा के ऊपर निशाना साधते हुए माले पार्टी पर रिश्वत खोरी का आरोप लगाते हुए आलोचना की.उन्होंने कहा कि इसके चलते ही माले कार्यकर्ता टूट कर जदयू ज्वाइन करते जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र में चार भाजपा तथा चार जदयू के उम्मीदवार चुनावी मैदान में आ सकते हैं. जिला अध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह व सांसद विजयलक्ष्मी कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि क्षेत्र की जनता से लगातार संपर्क बनाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मजबूती से तैयार रहना है. उन्होंने कहा कि अगर कार्यकर्ता जी जान से सभी तबके के लोगों से संपर्क साधे रहे तो आगामी विधानसभा में 60 प्रतिशत वोट एनडीए के खाते में आने से कोई रोक नहीं सकता है. बाकी 40 प्रतिशत वोट में ही अन्य पार्टियों के उम्मीदवार सिमट कर रह जाएंगे. मौके पर सांसद प्रतिनिधि दीनदयाल बिन्द, जिला परिषद बेबी देवी, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष प्रसाद, जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य सुनीता यादव, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, जदयू के अति पिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष मोहन राजभर, विधानसभा प्रभारी मोना पटेल, नौतन प्रखंड के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुर्गावती देवी, मैरवा प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि मनोरंजन श्रीवास्तव, मुरारपट्टी पंचायत के बीडीसी सदस्य संजू देवी, नौतन के पूर्व मुखिया कृष्ण प्रसाद, नागमणि तिवारी सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें