संवाददाता, सीवान. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी तेज हो गयी है और सभी कोषांग अपने काम में जुटे है. पोलिंग पार्टी,गश्ती दल, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित चुनाव कार्य मे लगे सभी मशीनरी को वाहन उपलब्ध कराने की महती जिम्मेदारी वाहन कोषांग के जिम्मे है. जिले में 25 मई को मतदान होना है. 2531 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें सीवान लोकसभा क्षेत्र के लिये 1878 पोलिंग बूथों पर वे महाराजगंज लोकसभा आंशिक के लिए 653 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव में करीब 3000 छोटे बड़े वाहन लगेंगे. इस बार इवीएम ले रवाना होगी पोलिंग पार्टी इस चुनाव में निर्वाचन आयोग ने व्यवस्था बदल दिया है.पोलिंग पार्टी ही मतदान के लिये आवश्यक सामग्री के साथ ही इवीएम लेकर रवाना होगी. इनके साथ ही पोलिंग बूथ पर तैनात सुरक्षा बल भी रवाना होंगे और उनकी ड्यूटी सामग्री रिसीविंग के साथ शुरू हो जाएगी. पहले पोलिंग पार्टी को इवीएम पहुंचने का काम गश्ती दल के जिम्मे था. साथ ही सुरक्षा बल भी अलग वाहन से बूथ पर पहुंचते थे.इस बार सारी व्यवस्था एकीकृत कर दी गयी है जिससे चुनाव कार्य मे लगे वाहनों की संख्या भी घट जायेगी.परिवहन विभाग ने 15 अप्रैल से ही वाहन मालिकों को चुनाव कार्य के लिये वाहन जमा करने का नोटिस थमा दिया है. 18 मई से वाहन जमा करना होगा. साथ ही परिवहन विभाग चुनाव के नजदीक आने पर वाहनों का धड़ पकड़ शुरू करेगा. ट्रैक्टर का नहीं होगा प्रयोग, पिकअप की है मांग चुनाव कार्य में पोलिंग बूथ पर जाने के लिये बड़ी संख्या में ट्रैक्टर का प्रयोग होता था लेकिन इस बार चुनाव कार्य मे ट्रैक्टर का प्रयोग नही होगा. चारपहिया वाहन, मिनी बस, बस आदि से पोलिंग पार्टी व सुरक्षा बल एक साथ रवाना होंगे. पोलिंग पार्टी व सुरक्षा बल के लिए पिकअप व मिनी बस,बस आदि की व्यवस्था की जानी है.साथ ही पेट्रोलिंग टीम के लिए चारपहिया बोलेरो,आदि की जरूरत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है