Siwan News : अनुपस्थित रहनेवाले सीएचसी के दो डॉक्टरों से स्पष्टीकरण

जिलाधिकारी गुरुवार को आंदर प्रखंड के विभिन्न कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने जिलास्तरीय पदाधिकारी के साथ पहुंचे. जिला पदाधिकारी के द्वारा सर्वप्रथम प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया. इस दौरान संचिकाओं के रखरखाव एवं कार्य निष्पादन के संबंध में कार्यसंस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिशा-निर्देश दिये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 10:43 PM

सीवान. जिलाधिकारी गुरुवार को आंदर प्रखंड के विभिन्न कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने जिलास्तरीय पदाधिकारी के साथ पहुंचे. जिला पदाधिकारी के द्वारा सर्वप्रथम प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया. इस दौरान संचिकाओं के रखरखाव एवं कार्य निष्पादन के संबंध में कार्यसंस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिशा-निर्देश दिये गये. डीएम ने आंदर सीएचसी के निरीक्षण के क्रम में लापरवाही एवं अकर्मण्यता के चलते तत्काल प्रभाव से ब्लॉक हेल्थ मैनेजर को निलंबित करने का आदेश ने दिया.आरटीपीएस काउंटर के निरीक्षण के क्रम में दो कार्यपालक सहायक अनुपस्थित पाये गये. बीडीओ को दोनों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. बुनियादी केंद्र के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने उपकरणों के रखरखाव एवं आवश्यक फर्नीचर उपलब्ध कराने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया. बुनियाद केंद्र के संबंध में बीडीओ को 15 दिनों के अंतराल पर एक कार्यशाला बुनियाद केंद्र में आयोजित करने का निर्देश दिया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ गण्यमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित कर बुनियाद केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देने को कहा गया. इस संबंध में दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में व्यापक प्रचार- प्रसार के लिए पंपलेट छपवा कर आरटीपीएस काउंटर से वितरित करवाने का भी निर्देश दिया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंदर के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने यंत्रों के रखरखाव पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें अविलंब सुधार करने का सख्त निर्देश दिया. दवाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य केंद्र से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित डॉ प्रेमलता रानी एवं डॉ अमितेश कुमार से सिविल सर्जन को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. प्राथमिक मॉडल विद्यालय जयजोर तक पहुंचने के लिए नहर की ओर से नया सड़क बनाने का प्रस्ताव बनाने का निर्देश ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया. आंदर प्रखंड अवस्थित जयजोर से सुल्तानपुर मुख्य पथ के चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव कार्यपालक अभियंता को बनाने का निर्देश दिया गया. जयजोर पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने निर्माण कार्य आगामी छह अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश दिया. निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के सामने अवस्थित जमीन की मापी करवाने का निर्देश अंचलाधिकारी आंदर को दिया. पंचायत सरकार भवन के सामने सरकारी जमीन पर तालाब निर्माण, टहलने के लिए पाथ वे, पौधारोपण, जीविका भवन के साथ अन्य बहुउपयोगी योजनाओं के भवन के लिए निर्माण का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version