21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सीवान में महावीरी जुलूस को रोकने पर पुलिस पर पथराव, BDO की गाड़ी को फूंका

Bihar News: सिवान में महावीरी जुलूस को रोकने पर ग्रामीण उग्र हो गए और प्रशासन के वाहन को आग के हवाले कर दिया. भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गयी.

Bihar News: सीवान में महावीरी जुलूस के दौरान माहौल बिगड़ गया और ग्रामीण व पुलिस के बीच भिड़ंत हो गयी. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के एक वाहन को आग के हवाले कर दिया. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया जिसमें दो सिपाही जख्मी हो गए. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव के समीप की यह घटना है. शुक्रवार की देर शाम को हुई इस घटना के बाद बड़ी तादाद में पुलिसबलों की तैनाती उक्त जगह पर कर दी गयी है.

क्यों नाराज होकर धरने पर बैठे थे ग्रामीण?

जानकारी के अनुसार, संवेदनशील इलाका होने के कारण प्रशासन ने जुलूस के लिए कुछ प्रतिबंध लगाए थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की संध्या प्रशासन की एक वाहन को आग के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हथौड़ा गांव का महावीर मेला लगने वाला था.संवेदनशील इलाका होने के कारण गुरुवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने क्षेत्र का भ्रमण कर मजिस्ट्रेट के साथ फोर्स तैनात करने की निर्देश दिया था. इसके बाद जिला प्रशासन का निर्देश था कि 5 से 7 लोग जाकर मेला से फिर वापस लौट जाएंगे. जिसको लेकर शुक्रवार की देर शाम स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सीवान- आंदर मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करने लगे.

पुलिस ने बल प्रयोग किया तो भड़के ग्रामीण, वाहन को फूंका

स्थानीय थाना को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन जब पुलिस की बात नहीं मानी गयी तो हल्का बल प्रयोग किया गया. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जमकर पत्थरबाजी की. जिसमें दो सिपाही भी जख्मी हो गये .इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के वाहन को आग के हवाले कर दिया. इधर घटना के बाद तकरीबन एक दर्जन थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. वहीं जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी एस अमितेश कुमार मौके पर पहुंचे.

डीएम और एसपी ने किया था दौरा

गौरतलब है कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव में महावीरी जुलूस को लेकर गुरुवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार ने दौरा किया था और मजिस्ट्रेट के साथ फोर्स तैनात करने का भी निर्देश उन्होंने दिया था.

भारी संख्या में पुलिसबल तैनात, शनिवार को स्थिति सामान्य

इस घटना के बाद एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिसबलों को यहां तैनात कर दिया गया है. शनिवार की सुबह स्थिति सामान्य बनी रही. किसी भी तरह के तनाव की कहीं से कोई सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें