Siwan News : गोरेयाकोठी विधायक के होली मिलन समारोह में जुटे आम से खास

गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेश कांत सिंह ने गुरुवार को गोरेयाकोठी के नारायण कृष्ण कांत शताब्दी गुरुकुल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में आम से खास लोगों का जमावड़ा लग गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | March 13, 2025 10:07 PM
an image

बसंतपुर. गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेश कांत सिंह ने गुरुवार को गोरेयाकोठी के नारायण कृष्ण कांत शताब्दी गुरुकुल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में आम से खास लोगों का जमावड़ा लग गया. होली मिलन समारोह में पहुंचे सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विधान पार्षद राजीव कुमार सिंह उर्फ गप्पू बाबू, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, जिलाध्यक्ष (पूर्वी) रंजीत प्रसाद आदि को विधायक देवेश कांत सिंह ने अबीर-गुलाल लगा होली की बधाई दी. साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे हजारों की संख्या आम से खास को अबीर-गुलाल लगा एक-दूसरे को होली की बधाई करते दिखी. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा की होली आपसी समरसता व भाईचारा का प्रतिक है. ऐसे में सभी को शांत माहौल में होली मना कर आपसी भाईचारे का संदेश देने की जरूरत है. विधायक देवेश कान्त सिंह ने कहा की होली प्रेम व रंगों का त्योहार है. सभी को एक-दूसरे से प्रेम बांटते हुए होली सौहार्दपूर्ण माहौल में मना कर समाज को एक सुखद संदेश देने की जरूरत है. कार्यक्रम के दौरान जुटे लोगों को स्वरुचि व्यंजन भी परोसे गये. मौके पर लोजपा (रा) जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, बसंतपुर मुख्य पार्षद अमित कुमार, जदयू नेता प्रमोद प्रियदर्शी, आमोद प्रियदर्शी, निकेश तिवारी, बिटेन सिह, मुकेश कुमार बंटी, अनिल मांझी, प्रमोद कुमार तिवारी, त्रिभुवन सिह, रामकुमार सिह, त्रिलोकी पटेल, देवेन्द्र गिरि, कुबेर प्रसाद, जितेन्द्र सिह, अमरनाथ शर्मा, श्यामकिशोर तिवारी, मृत्युंजय सिह, सत्येंद्र सिह, सुरेश सिह, मनोज कुमार सिंह, वार्ड पार्षद संजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version