25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तय समय सीमा के अंदर पूरा करें निर्माण कार्य : मंगल पांडेय

मैरवा में 568 करोड़ 84 लाख की लागत से बनने वाला मेडिकल कॉलेज का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान इंफ्रा स्ट्रक्चर कॉरपोरेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. मंत्री ने मेडिकल कॉलेज में चल रहे सभी ब्लाकों में निर्माण कार्यों को एक-एक कर देखा.

मैरवा (सीवान). मैरवा में 568 करोड़ 84 लाख की लागत से बनने वाला मेडिकल कॉलेज का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान इंफ्रा स्ट्रक्चर कॉरपोरेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. मंत्री ने मेडिकल कॉलेज में चल रहे सभी ब्लाकों में निर्माण कार्यों को एक-एक कर देखा. इसके साथ ही सभी निर्माण कार्य की वीडियोग्राफी करायी. प्रोजेक्ट मैनेजर ने स्वास्थ्य मंत्री को डिस्प्ले पर प्रोजेक्ट दिखाते हुए सभी ब्लाकों के बारे में विस्तृत रूप से बताया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तीन साल पहले शुरू हुए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अपेक्षा से कम हुआ है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य तय समय सीमा के अंदर जल्द से जल्द पूरा करें. क्योंकि सीवान मेरा गृह जिला है. मेडिकल कॉलेज के चालू होने पर सीवान सहित यूपी के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. इससे रोजगार और आये के श्रोत बढ़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सभी अस्पतालों में 80 से 90 प्रतिशत तक दवाएं उपलब्ध हैं. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, लोजपा जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, विधायक करनजीत सिंह, रामपुकार चौहान, बिट्टू सिंह, मोहन राजभर, सौमिल उपाध्याय, सुनील मद्देशिया, मनोज जैसवाल सहित दर्जनों एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें