आपातकाल लागू करने वाले कर रहे हैं लोकतंत्र की बात
केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बुधवार को सीवान दौरे के क्रम में पत्रकारों से कहा कि पांचवें चरण के मतदान के बाद यह स्पष्ट हो गया है की सहयोगी दलों के साथ बीजेपी को अपार जन समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की 1974 में आपातकाल लागू करने वाले लोग आज लोकतंत्र की बात कर रहें हैं
सीवान. केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बुधवार को सीवान दौरे के क्रम में पत्रकारों से कहा कि पांचवें चरण के मतदान के बाद यह स्पष्ट हो गया है की सहयोगी दलों के साथ बीजेपी को अपार जन समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की 1974 में आपातकाल लागू करने वाले लोग आज लोकतंत्र की बात कर रहें हैं.उन्होंने रामचरित मानस की पंक्ति को उद्धृत करते हुए कहा कि जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करहिं सब कोई. उन्होंने कहा भगवान श्री राम हमारे आदर्श हैं. भारतीय संस्कृति का अभ्युदय श्री राम द्वारा ही हुआ है. उन्होंने बिहार की धरती बक्सर से ही भगवान श्रीराम ने रामराज्य की परिकल्पना की थी. स्री चौबे ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ने चौतरफा विकास हो रहा है. अपने सगों को ठगने वाले अब जनता को ठगने का काम कर रहें हैं. कांग्रेस के रक्त में ही खानदान वाद एवं स्वार्थ छिपा हुआ है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व बंधुत्व एवं सांस्कृतिक चेतना को आगे बढ़ते हुए विकास का कार्य कर रही है. हमें प्रकृति एवं प्रगति दोनों चाहिए. हम लोग विरासत को साथ लेकर चलते हैं. इंडी एलायंस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों की मंशा आरक्षण को खत्म कर धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं. इन दलों को परिवार के आधार पर आरक्षण की जरूरत है. कांग्रेस पार्टी एवं राष्ट्रीय जनता दल पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजनीति का अपराधीकरण किया है तथा राष्ट्रीय जनता दल ने अपराधियों का राजनीतिक कारण किया है. भारतीय जनता पार्टी विश्व बंधुत्व की बात करती है तथा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के उत्थान के लिए लगातार तत्पर है. जम्मू कश्मीर में पांचवें चरण की मतदान की चर्चा करते हुए कहा की 80 प्रतिशत मतदान होना कोई मामूली बात नहीं है. इस मौके पर भाजपा नेता अनिल तिवारी, राहुल तिवारी, देवेंद्र गुप्ता सहित कई नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है