Coronavirus : हॉस्पीटल के आइसोलेशन वार्ड से घर भाग गया युवक, रात में घर से पकड़ कर मेडिकल टीम ने पटना भेजा
जिले के हुसैनगंज प्रखंड के छाता टोला हाता में दुबई से आये एक युवक को कोरोना वायरस होने की आशंका के मद्देनजर पूरी सुरक्षा के साथ मेडिकल टीम द्वारा जांच और इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेजा गया है. स्थानीय पीएचसी के स्वास्थ्य मैनेजर मो अलाउद्दीन ने बताया कि परशुराम साह का पुत्र सुभाष साह उम्र 35 वर्ष 20 मार्च को दुबई से अपने घर छाता टोला हाता आया था.
सीवान : जिले के हुसैनगंज प्रखंड के छाता टोला हाता में दुबई से आये एक युवक को कोरोना वायरस होने की आशंका के मद्देनजर पूरी सुरक्षा के साथ मेडिकल टीम द्वारा जांच और इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेजा गया है. स्थानीय पीएचसी के स्वास्थ्य मैनेजर मो अलाउद्दीन ने बताया कि परशुराम साह का पुत्र सुभाष साह उम्र 35 वर्ष 20 मार्च को दुबई से अपने घर छाता टोला हाता आया था.
दुबई से घर आने के बाद सुभाष साह की जांच सीवान के सदर अस्पताल में करायी गयी थी. वहां दो दिनों तक आसोलेशन वार्ड में रख कर चिकित्सक जांच करने के साथ इलाज कर रहे थे. सुभाष की बिगड़ती हालत देख कर चिकित्सकों ने पीड़ित को जांच कराने के लिए पटना ले जाने को कहा. इसी बात पर सुभाष साह अस्पताल से चिकित्सक को बिना बताये घर चला आया. तीन -चार दिन घर रहने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. उसे तेज खांसी, बुखार, पूरे शरीर में दर्द और बेचैनी बढ़ गयी. वह अपना घर छोड़ कर पास के बगीचे, खेत-खलिहान और इधर-उधर बेचैनी में रहने लगा.
सुभाष साह की हालत देख कर सभी ग्रामीण डर गये और अपने-अपने घरों में कैद हो गये. इस बात की सूचना छाता के मुखिया नीतीश कुमार ने तुरंत पीएचसी प्रभारी डॉ आरएन पाठक को दी. इसके बाद प्रभारी ने एक टीम गठित की. इसमें प्रभारी डॉ आर एन पाठक, डॉ एच रहमान, स्वास्थ्य मैनेजर मो अलाउद्दीन, शमीम अहमद, अमित शर्मा, नागेंद्र और गार्ड अब्बास सुभाष साह के घर बीती रात जाकर घेरे में ले लिया और सीवान के सीएस को सूचित किया. फिर एंबुलेन्स में पूरी निगरानी के साथ सुभाष साह को पटना भेजा गया.
अस्पताल के प्रभारी ने युवक में कोरोना वायरस के लक्षण की आशंका जतायी है. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि सुभाष साह कोरोना वायरस से पीड़ित है या नहीं. अगर सुभाष साह कोराना वायरस से पीड़ित होता है, तो उसके संपर्क में आनेवाले उसके सभी परिजनों की भी जांच की जायेगी.