26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Land Survey: 15 दिन में कैसे दें 106 साल का डेटा, जमीन सर्वे पर भाकपा-माले ने सरकार से पूछा सवाल

Bihar Land Survey: सीवान में भाकपा(माले) ने विरोध प्रदर्शन कर मांग की कि बिहार जमीन सर्वे के लिए लग रहे कैंप में मनमानी और अवैध वसूली बंद की जाए और पंचायत स्तर पर कैंप लगाने की समय सीमा बढ़ाई जाए. साथ ही सरकार से पूछा कि 15 दिनों में 106 साल का डेटा कैसे उपलब्ध कराया जाए.

Bihar Land Survey: सीवान जिले के दरौली प्रखंड के बलहु पोखरा स्थित पंचायत सरकार भवन पर मार्च निकालकर बिहार भू सर्वेक्षण बंदोबस्त शिविर में हो रही अनियमितता और राजस्व कर्मचारियों की मनमानी और अवैध वसूली के खिलाफ भाकपा माले प्रखंड कमेटी दरौली ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही शिविरों में हो रही अव्यवस्था को देखते हुए भाकपा माले प्रखंड कमेटी ने शिविर प्रभारी के समक्ष मांग पत्र सौंपा.

सरकार बताए, 15 दिन में कैसे दें 106 साल का डेटा

मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव बच्चा कुशवाहा ने कहा कि बिहार सर्वेक्षण बंदोबस्त शिविर में हो रही अव्यवस्था और कर्मचारियों की मनमानी और अवैध वसूली पर सख्ती से रोक लगाने की जरूरत है. यह सरकार और उसके अधीनस्थ कर्मचारी एक सुनियोजित साजिश के तहत किसानों पर अत्याचार कर रहे हैं और उनके अधिकारों को हड़पना चाहते हैं. उन्हें 15 दिन में 106 वर्षों का डेटा चाहिए, जो असंभव है.

सभी पंचायतों में चाहिए फॉर्म जमा करने की गारंटी

भाकपा(माले) नेता लाल बहादुर कुशवाहा ने कहा कि सभी पंचायतों में फार्म जमा करने की गारंटी होनी चाहिए. जनता की मांग है कि हर पंचायत में बंदोबस्ती फार्म जमा करने की पूरी गारंटी होनी चाहिए ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े.

ऑफलाइन फार्म जमा करने की हो सुविधा

लाल बहादुर कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन सुविधा की कमी को देखते हुए लोग ऑफलाइन फार्म जमा करने की गारंटी चाहते हैं ताकि हर व्यक्ति अपना फार्म जमा कर सके. फार्म जमा करने की समय सीमा बढ़ाई जानी चाहिए, लेकिन कई जगहों पर लोगों को समय पर फार्म जमा नहीं कर पाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए समय सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही है.

अवैध वसूली और मनमानी पर लगे रोक

खेग्राम नेता शिवनाथ राम व आरवाइए नेता जगजीतन शर्मा ने कहा कि शिविरों में कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाए. कई पंचायतों में कर्मचारी समय से नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे जनता को लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है. कुछ कर्मचारी शाम तक शिविर में नहीं पहुंचते, जिससे लोग बिना काम किए वापस लौट रहे हैं. जो रैयत विदेश में है उनका हस्ताक्षर उपलब्ध नहीं हो सकता है उनका वैसे परिस्थिति में उनका अधिकार कैसे दिलाया जाए अवैध वसूली और मनमानी पर सख्ती से रोक हो. जनता अवैध वसूली और कर्मचारियों की मनमानी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: जमीन का दाखिल-खारिज नहीं हुआ तो क्या करें, कहां प्रस्तुत करें दावा

सीओ ने दिया सहयोग का आश्वासन

इस संबंध में सर्वे शिविर प्रभारी गौरव कुमार एवं सीओ विद्याभूषण भारती ने हजारों लोगों के बीच पहुंचकर आश्वासन दिया कि समय शायद बढ़ेगा, हमने विभाग में इसकी मांग की है, यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों होगा, जो भी आपको आसान लगे, वह करें, हम सहयोग करेंगे.

इनपुट-सिवान से अरविंद कुमार सिंह

इस वीडियो को भी देखें: भागलपुर में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें