दहा नदी को बचाने का लिया संकल्प
विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को शिक्षण संस्थानों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कही छात्रों ने पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया तो कही विलुप्त हो रही दहा नदी की सफाई किया.
सीवान. विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को शिक्षण संस्थानों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कही छात्रों ने पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया तो कही विलुप्त हो रही दहा नदी की सफाई किया. डायट परिसर सीवान में प्राचार्य डॉ शिशुपाल सिंह के नेतृत्व में परिसर में आम, लीची, महुंगनी, जामुन, नीम, पीपल इत्यादि के सैकड़ों पौधे लगाए गए. प्राचार्य ने बताया कि यह तापमान संतुलन को बनाए रखने में मदद करेगा तथा प्राकृतिक सौंदर्य को भी बढ़ायेगा. मौके पर डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सभी प्रशिक्षुओं के अलावे व्याख्यीता डॉ ओंकार नाथ मिश्र, कुमारी खुशबू, शीतांशु कुमार, संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, डॉ रामकृष्ण, डॉ मनोज कुमार, नवीन कुमार, सोनी तरन्नुम, विश्वामित्र मिश्र, चांदनी कुमारी, आफरीन, बंटी कुमारी, ज्योति कुमारी, नागेंद्र राय इत्यादि उपस्थित रहे. विद्या भवन की शिक्षक व छात्राओं ने की दहा नदी की सफाई- विद्या भवन महिला महाविद्यालय सीवान की प्राचार्या डॉ रीता कुमारी एवं डीएवी महाविद्यालय के प्रो रविंद्र नाथ पाठक, प्रो बसंत कुमार द्वारा दाहा नदी संरक्षण अभियान की शुरुआत की गई. इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित लोगों एवं महाविद्यालय की छात्राओं ने दहा नदी की साफ सफाई कर उसके संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया. प्राचार्य ने बताया कि वैश्वीकरण और औद्योगीकरण के युग में नदियां विलुप्त होती जा रही हैं. नदिया सिर्फ कचरे और गंदगी को डालने के लिए मात्र रह गई हैं. ऐसी स्थिति में आने वाले समय में इन नदियों के कारण ही प्राकृतिक आपदाएं जैसे बाढ़, सुखा, महामारी आदि बढ़ती जा रही है. इसलिए शहर के जागरूक नागरिकों द्वारा दहा नदी संरक्षण अभियान चलाकर बचाने और उसके अस्तित्व को बनाए रखने के प्रति लोगों को जागरूक किया और समय-समय पर नदी की साफ सफाई के लिए संकल्प लिए. वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, वन प्रक्षेत्र सीवान व गोपालगंज वन प्रमंडल के तत्वाधान में महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया. मौके पर वन विभाग के मो. जुबेर, अमन कुमार, श्वेता कुमारी, आरती कुमारी, रानी कुमारी, शैलेंद्र साह, विनोद राम सहित महाविद्यालय की प्रो पल्लवी निशा, शिक्षकेत्तर कर्मचारी कन्हैया प्रसाद, मुन्ना पांडे, बाबूराम व छात्रा पायल कुमारी, सुनीता कुमारी, लाडली कुमारी, अंशु कुमारी, ममता कुमारी, अपर्णा कुमारी व कस्तूरी कुमारी आदि उपस्थित रहीें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है