सीवान: प्रभात खबर में 18 जुलाई को प्रकाशित खबर “सदर अस्पताल में चलती है एम्बुलेंस चालकों की दादागिरी, गार्ड को धमकाया ” खबर छपने के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. सोमवार को अस्पताल प्रशासन द्वारा परिसर में एक बड़े होर्डिंग लगाकर की इलाज कराने आने वाले मरीजों को दलालों एवं बाहरी लोगों से सावधान रहने की बात कही गई है. सूचना पट पर लिखा गया है कि किसी भी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सरकारी सेवाओं के लिए स्वास्थ्य कर्मियों या पदाधिकारी से सीधे संपर्क करें. होर्डिंग में सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक, अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं सिविल सर्जन का नंबर लिखा गया है. खबर छपने के बाद अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों सहित अस्पताल के निजी गार्ड को निर्देश दिया है कि किसी भी परिस्थिति में अनाधिकृत लोगों का सदर अस्पताल परिसर में प्रवेश नहीं होना चाहिए. अस्पताल प्रशासन द्वारा सख्ती किए जाने के बाद मरीज के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मियों एवं डॉक्टर्स भी काफी राहत महसूस कर रहें हैं. अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा भी इस प्रकार के लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के द्वारा वह लगातार सदर अस्पताल की मॉनिटरिंग करते हैं. उन्होंने बताया कि अगर सदर अस्पताल परिसर में दलाल या प्राइवेट एम्बुलेंस चालक मरीजों के साथ जबरदस्ती करते पकड़े गए तो उनके विरुद्ध कानूनी करवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है