26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित लड़की की हत्या के खिलाफ माले का आक्रोश मार्च

मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के खिलाफ रविवार को माले द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च ललित बस स्टैंड से होते हुए जेपी चौक, बबुनिया मोड़ के रास्ते जेपी चौक पर आकर सभा में तब्दील हो गया.

सीवान. मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के खिलाफ रविवार को माले द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च ललित बस स्टैंड से होते हुए जेपी चौक, बबुनिया मोड़ के रास्ते जेपी चौक पर आकर सभा में तब्दील हो गया. भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि मुजफ्फरपुर के पारु में एक दलित लड़की के साथ दुष्कर्म एवं हत्या कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर के साथ दुष्कर्म एवं हत्या, उत्तराखंड में एक नर्स के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी गई है. तीनों घटना लगभग एक साथ ही घटित हुई है. इसमें एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वतंत्रता का सवाल उठ खड़ा हुआ है. घर हो या कार्य स्थल महिलाएं कहीं सुरक्षित नहीं हैं. मुजफ्फरपुर के पारू में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद रिपोर्ट मिला कि मृतक अपने घर मां और बहन के साथ चौकी पर सोई हुई थी. बगल में अपराधी संजय राय चार-पांच अपराधी के साथ रात में घर में घुसकर लड़की को उठा कर लेकर चला गया. लड़की की मां संजय राय को पहचान गई, शोरगुल हुआ लेकिन लड़की नहीं मिली. यह घटना 12 अगस्त को है. जबकि अगले दिन पोखरा में उसकी लाश मिली. संजय राय शादीशुदा होने के बाद भी लड़की के साथ शादी करने का दबाव बना रहा था. इस पूरे मामले में प्रशासन लीपा-पोती करने में लगी हुई है. ऐपवा की प्रदेश अध्यक्ष सोहिला गुप्ता ने कहा कि कोलकाता, उत्तराखंड व मुजफ्फरपुर में तीनों घटनाएं बहुत भयंकर व दर्दनाक है. इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष उपेंद्र शाह ने कहा कि अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा की गारंटी के साथ 10 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए. मौके पर भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य जयनाथ यादव, पूर्व जिला परिषद् योगेंद्र यादव, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव जयशंकर पंडित, आइसा प्रदेश सह सचिव प्रिंस पासवान, विकास यादव, सुनील यादव, प्रकाश कुमार, नीरज कुमार, सोहेल मांझी, प्रदीप बासफोर व कल्लू बासफोर शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें