12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलक में दलितों के कुर्सी पर बैठकर भोजन करने पर पिटाई

दरौंदा. थाना क्षेत्र के रामचन्द्रापुर गांव में गुरुवार की रात एक तिलक समारोह में खाना खाने के दौरान कुर्सी पर बैठने पर कुछ लोगों ने गांव के चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया.सभी घायल एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं.पुलिस जाति सूचक शब्दों का प्रयोग व मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.

संवाददाता, दरौंदा. थाना क्षेत्र के रामचन्द्रापुर गांव में गुरुवार की रात एक तिलक समारोह में खाना खाने के दौरान कुर्सी पर बैठने पर कुछ लोगों ने गांव के चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया.सभी घायल एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं.पुलिस जाति सूचक शब्दों का प्रयोग व मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक दलितों के भी कुर्सी पर बैठकर भोजने करने को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति की.इस पर नागेश्वर मांझी ने कहा कि अन्य लोगों की तरह हम लोग भी कुर्सी पर बैठकर भोजन करेंगे.इसको लेकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए नागेश्वर मांझी व उनके भतीजे गणेश माझी की पिटाई शुरू कर दिया. यह देख बचाव करने आये ऋतिक कुमार व त्रिलोकी मांझी को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया.इसके बाद ग्रामीणों के मदद से सभी घायलों को महाराजगंज स्थित अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया.जहां सभी का इलाज कराया गया.देर रात की इस घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को नागेश्वर मांझी के आवेदन पर पुलिस जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने व मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की है.जिसमें गांव के सत्यनारायण यादव, रामायण यादव, शिवनाथ यादव, सुजीत कुमार, मुकेश यादव, गौतम यादव, अवधेश यादव, दशरथ यादव, अजय यादव, सुनील यादव, शैलेश यादव, अभिषेक कुमार, विशाल कुमार, विकास कुमार, रामबाबू यादव, दामोदर यादव, अनिल कुमार, संतोष यादव, राजेश यादव एवं राहुल यादव को आरोपित किया गया है. थाना प्रभारी छोटन कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें