गुठनी. दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव निवासी गोविंद पासवान (28) वर्ष का शव यूपी के लार रोड रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार की सुबह बरामद किया गया. रेल कर्मियों को इसकी भनक तब लगी जब वह रेलवे ट्रैक का निरीक्षण बुधवार की सुबह कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद रेलवे कर्मचारियों ने इसकी जानकारी जीआरपी भटनी के प्रभारी और स्थानीय पुलिस को दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी के प्रभारी शिवेश शर्मा ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया. वहीं मइल थाने की पुलिस भी मामले की छानबीन की. परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब उसका फोटो सोशल मीडिया पर उन तक पहुंचा. परिजनों का कहना है कि वह गांव के ही दो युवकों के साथ किसी को ट्रेन से लेने की बात कह कर घर से गया था. घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. वहीं उनका आरोप था कि उसकी मौत ट्रेन से गिरकर नहीं हुआ है. बल्कि उसकी हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. जीआरपी भटनी के प्रभारी शिवेश शर्मा ने बताया कि शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया है पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है. इसके लिए दरौली थानाध्यक्ष से भी सहयोग मांगा गया है. क्या कहते है जीआरपी प्रभारी जीआरपी प्रभारी शिवेश शर्मा ने बताया कि युवक की प्रथम दृष्टया सीढ़ी से गिरने से मौत होने की बात कही जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा. पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है