दरवाजा बेचने से मना करने पर पिता की ली जान

पचरुखी थाने के पागुरकोठी गांव में पुत्र ने ही पिता की जान ले ली.मंगलवार को वृद्ध पिता को बेटे ने मारकर अधमरा कर दिया था.जिनकी इलाज के दौरान बुधवार को एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गयी.नगर थाना की पुलिस पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दी है.उधर पचरूखी पुलिस घटना को लेकरअनभिज्ञ बनी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 9:57 PM

संवाददाता, सीवान. पचरुखी थाने के पागुरकोठी गांव में पुत्र ने ही पिता की जान ले ली.मंगलवार को वृद्ध पिता को बेटे ने मारकर अधमरा कर दिया था.जिनकी इलाज के दौरान बुधवार को एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गयी.नगर थाना की पुलिस पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दी है.उधर पचरूखी पुलिस घटना को लेकरअनभिज्ञ बनी हुई है. मालूम हो कि पागुरकोठी निवासी अमरजीत सिंह अपने ही घर के लोहे के दरवाजे को मंगलवार को कबाड़ी में बेचने के लिये तोड़ रहा था.यह देख पिता शिवजी सिंह ने विरोध किया.बताया जाता है कि इसका विरोध करने पर अमरजीत आगबबुला हो गया.उसने अपने पिता को लगातार डंडे से पिटाई कर अधमरा कर दिया. परिजनों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में शिवजी सिंह को भर्ती कराया.यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने अन्य जगह इलाज कराने की सलाह दी.शहर के एक निजी अस्पताल में लोग इलाज के लिये ले गये.जहां चिकित्सकों के तमाम प्रयास के बाद भी शिवजी सिंह की बुधवार को मौत हो गयी, तब परिजनों ने नगर थाने को वारदात की सूचना दी.नगर थाने की पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.खास बात है कि ऐसी जघन्य घटना के दूसरे दिन भी पचरुखी पुलिस वारदात से अनभिज्ञ रही. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि घटना की उनको जानकारी नहीं है.किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई सूचना भी नहीं दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version