11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पतालों में दवा आपूर्ति में बिहार देश में अग्रणी: मंत्री

प्रखंड के पटेढ़ी में 1 करोड़ 30 लाख की लागत से तैयार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण समारोह रविवार को विधायक विजय शंकर दुबे की अध्यक्षता में हुआ. उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विधायक विजय शंकर दुबे ने संयुक्त रूप से किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार सरकारी अस्पतालों में दवा आपूर्ति के मामले में बिहार पूरे देश में अग्रणी बन गया है.

महाराजगंज. प्रखंड के पटेढ़ी में 1 करोड़ 30 लाख की लागत से तैयार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण समारोह रविवार को विधायक विजय शंकर दुबे की अध्यक्षता में हुआ. उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विधायक विजय शंकर दुबे ने संयुक्त रूप से किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार सरकारी अस्पतालों में दवा आपूर्ति के मामले में बिहार पूरे देश में अग्रणी बन गया है. कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री महामाया प्रसाद सिंह का पचास वर्ष पुराना सपना पूरा हो गया है. जिन्होंने आज से पांच दशक पूर्व इस अस्पताल के लिए भूमि दिया था. कहा कि सवा करोड़ की लागत से बने अस्पताल में 180 तरह की दवा मिलेगी. प्रसव से लेकर हर तरह की सुविधा बहाल होगी. उन्होंने कहा कि जिले 19 में 17 प्रखंड में 30 बेड का अस्पताल चालू हो गया है. 31 अस्पताल उद्घाटित हो गए हैं. मंत्री ने टेघड़ा पंचायत के बंगरा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया. सांसद ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य सुविधा की बेहतरी का श्रेय मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को जाता है. संचालन डॉ. मृत्युंजय राज सिकू ने किया. कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री शक्ति शरण सिंह, जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, अधिवक्ता पीपी रंजन द्विवेदी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिपिन बिहारी सिंहा, डॉ. त्रिपुरारी शरण, अजय कुमार, अजय पटेल, संजय सिंह राजपूत, रिंशु पांडेय, शिक्षक अमित कुमार सिंह व अजय पांडेय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें